Search

रांची: छह सूत्री मांगों को लेकर आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि सीएम से मिले

Ranchi: विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों ने कनेक्टिंग फ्लाईओवर को लेकर सोमवार को झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. राजेन्द्र चौक से सिरमटोली तक फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है और वाहनों के आने-जाने के लिए सिरमटोली सरना स्थल के समीप रैम्प बनाई जा रही है. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जनजातीय रूढ़ीवादी प्रथाओं के तहत पूजा-अर्चना करने वाले सरना स्थल को तहस-नहस करने वाली कनेक्टिंग फ्लाईओवर परियोजना का विरोध किया गया. रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के अधिकारियों द्वारा बिना लिखित सूचना और ग्रामसभा की पूरी सहमति के बिना पवित्र धार्मिक सरना स्थल के अंदर जमीन अधिग्रहण का विरोध किया गया.

ये हैं इनकी मांगें

1. सिरमटोली स्थित सरना स्थल झारखंड के सरना धर्मावलंबियों के पूजा का मुख्य केंद्र है, जहां जनजातीय लोग अपनी धार्मिक रीतियों के अनुसार देवी-देवताओं की पूजा करते हैं. 2. केंद्रीय सरना स्थल के प्रवेश द्वार के सामने की जमीन को खाली और अवरोधमुक्त किया जाए और केंद्रीय सरना स्थल के आसपास के वातावरण को उसकी प्राकृतिक स्थिति में संरक्षित किया जाए. 3. फिर से सरना स्थल की मापी कराई जाए, ताकि इसे इसके वास्तविक भौगोलिक क्षेत्र और परिसीमन के अनुसार पुनः निर्धारित और संरक्षित किया जा सके. 4. कनेक्टिंग फ्लाईओवर की जगह एक वैकल्पिक रास्ता निकाला जाए. जनजातीय रूढ़ी प्रथा के मुख्य धरोहर, पवित्र सरना पूजा स्थल के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री को पहल करनी चाहिए.

ये प्रतिनिधि शामिल थे

मंत्री चमरा लिंडा, विधायक राजेश कच्छप, गीताश्री उरांव, संजय कुजुर, पवन तिर्की, राहुल तिर्की, प्रवीण कच्छप, आकाश तिर्की, संदीप तिर्की, निरंजन हेरेंज, सुशीला कच्छप, कुंदरसी मुंडा, रवि खलखो, विजय उरांव, अरविंद हंस, एंजॉय हंस, अजय तिर्की, नारायण उरांव, संगीता कच्छप, गीता लकड़ा, प्रकाश हंस समेत अन्य लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश">https://lagatar.in/attack-on-air-force-base-in-coxs-bazar-bangladesh-army-took-charge/">बांग्लादेश

के कॉक्स बाजार स्थित एयर फोर्स बेस पर हमला, सेना ने मोर्चा संभाला
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp