Search

जादूगोड़ा के स्कूलों में उत्साह के साथ मना गणतंत्र दिवस

Jadugoda : जादूगोड़ा व आसपास के स्कूलों में रविवार को गणतंत्र दिवस उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया. जादूगोड़ा के धर्मडीह स्थित  शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल में विद्यालय के संस्थापक मुद्रिका शर्मा ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ आचरण निर्माण पर भी ध्यान दें. इससे वे अच्छे नागरिक बनकर देश व समाज की तरक्की में योगदान दे सकेंगे. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकाओं ने अहम योगदान दिया. नरवा पहाड़ स्थित सिदो कान्हू मेमोरियल हाई स्कूल में विद्यालय के संरक्षक रोडिया सोरेन ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य बनवारी दास, ठाकुर दास मुर्मू, दसमत किस्कू, सुशील सोरेन, जयंती मुंडा, दुलू राम सरदार,तारा पदो गोप आदि उपस्थित थे. चैतन्य वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से खुखडाडीह में गणतंत्र दिवस मनाया गया. प्रधान दामोदर सिंह ने झंडोत्तोलन किया. यह भी पढ़ें : CM">https://lagatar.in/tamil-nadu-state-minority-commission-chairman-and-bau-vice-chancellor-met-cm/">CM

से मिले तमिलनाडु राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व BAU कुलपति
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp