Sahibganj : साहिबगंज जिले में रविवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह सिदो कान्हू स्टेडियम में हुआ, जहां डीसी हेमंत सती ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने अपने संबोधन में देश की आजादी के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि गणतंत्र दिवस पर हम अपनी निष्ठा, ईमानदारी, देश प्रेम के साथ-साथ संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व संविधान की गरिमा को बनाए रखने की प्रतिबद्धता का संकल्प लेते हैं. उन्होंने अमर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फुलो-झानो व स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का नमन किया. समारोह में उन्होंने जिले के विकास के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. चल रही योजनाओं की भी चर्चा की. समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीसी ने जिले के नव-निर्मित इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन भी किया. समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से झांकी प्रस्तुत की गईं. इसके साथ ही समाहरणालय सहित सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन किया गया. यह भी पढ़ें : पैनम">https://lagatar.in/mining-secretary-appears-before-high-court-in-pil-against-panam-coal/">पैनम
कोल के खिलाफ PIL में खनन सचिव हुए हाईकोर्ट के समक्ष उपस्थित हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
साहिबगंज में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, सिदो कान्हू स्टेडियम में डीसी ने किया झंडोत्तोलन

Leave a Comment