-फूल ड्रेस रिहर्सल 24 को, परेड में 15 प्लाटून लेंगे भाग
Ranchi: महज तीन दिनों में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 आने वाला है. उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री के निर्देश पर इसकी सफल तैयारी की जा रही है. गणतंत्र दिवस समारोह राजधानी के मोरहाबादी मैदान में भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है. इसके लिये उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए हैं. समारोह स्थल अंतिम रूप लेने वाला है. गणतंत्र दिवस समारोह रांची के मोरहबादी में हो रहा है, करीब 15 प्लाटून व 4 बैन्ड़ भाग लेंगे, 18 से 23 जनवरी तक परेड का रिहर्सल हुआ.
24 जनवरी को फूल ड्रेस रिहर्सल, पूरा किया जायेगा. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को आगन्तुकों के लिए मैदान के दोनों ओर वाटरप्रूफ पंडाल/गैलरी/कुर्सी की व्यवस्था, मैदान समतलीकरण एवं बैरिकेटिंग, स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टॉवर निर्माण की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. गणतंत्र दिवस समारोह 2025 में मुख्य आकर्षण यहां की झांकियों का प्रदर्शन होगा. जिसमें झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं, नीतियों पर आधारित तथा झारखंड की उत्कृष्ट कला, संस्कृति, परंपरा एवं धरोहर प्रदर्शित करने वाले झांकियों का प्रदर्शन होगा.
11 विभागों की झांकियां होगी प्रदर्शित
वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, ’परिवहन विभाग, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की झाकियां प्रदर्शित होगी.
इसे भी पढ़ें – लॉस एंजिल्स : कास्टेइक झील के पास जंगल में लगी भीषण आग, 8 हजार एकड़ का इलाका चपेट में
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3