Ranchi : रांची के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. रांची ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए शहर के कई रूट डायवर्ट किए गए हैं और सुबह से लेकर रात तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.
भारी वाहनों की नो एंट्री
26 जनवरी को राजधानी में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. मालवाहक और बड़े वाहन शहर की सीमा के बाहर निर्धारित एंट्री पाइंट पर ही रोक दिए जाएंगे. हालांकि, छोटे वाहनों के लिए राहत की बात यह है कि वे करमटोली चौक से जेल चौक की ओर सामान्य रूप से आवाजाही कर सकेंगे.
शहर में वाहनों के रुकने के मुख्य केंद्र
- खूंटी-चाईबासा से रांची तक आने वाले वाहन बिरसा चौक तक.
- पलामू-लोहरदगा से रांची आने वाले वाहन पंडरा तक.
- गुमला-सिमडेगा (कटहल मोड़ होकर) रांची आने वाले वाहन कटहल मोड़ तक.
- गुमला-सिमडेगा से आईटीआई होकर रांची तक आने वाले वाहन आईटीआई बस स्टैंड तक.
- जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहन दुर्गा सोरेन चौक और सदाबहार चौक तक.
- पतरातू-कांके से रांची आने वाले वाहन लॉ यूनिवर्सिटी तक.
- बूटी मोड़-बरियातू मार्ग से रांची आने वाले वाहन बूटी मोड़ तक.
- बूटी मोड़-खेलगांव मार्ग से रांची आने वाले वाहन खेलगांव तक.
पार्किंग की विशेष व्यवस्था
मोरहाबादी मैदान पहुंचने वाले अतिथियों और पदाधिकारियों के लिए पास के रंग के आधार पर पार्किंग तय की गई है. नारंगी पास वाले मुख्य मंच के पश्चिम में नीलांबर-पितांबर पार्क के पास अपनी गाड़ी पार्क करेंगे.
इसके अलावा हरा पास वाले बापू वाटिका के ठीक सामने, मीडिया कर्मी बापू वाटिका के सामने आर्मी ग्राउंड के समीप और पदाधिकारी मुख्य मंच के पीछे और पास के निर्धारित स्थल पर अपने वाहन पार्क करेंगे.
14 स्थानों पर ड्रॉप गेट और प्रतिबंध
- डीसी आवास से मोरहाबादी जाने वाले मार्ग पर केवल वीआईपी, अधिकारियों और मीडिया को अनुमति होगी.
- दीनदयाल नगर, रजिस्ट्री ऑफिस और हॉकी स्टेडियम की ओर से मोरहाबादी जाने वाले सामान्य वाहनों पर रोक रहेगी.
- स्टेट गेस्ट हाउस से वीवीआईपी प्रवेश द्वार तक का मार्ग केवल राज्यपाल और उनके कारकेड के लिए आरक्षित रहेगा. यहां से केवल समारोह में शामिल होने वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment