Hazaribagh: विनोबा भावे विश्विद्यालय के राजनीनि विज्ञान में सगोष्ठी कार्यक्रम हुआ. इसमें फकीर मोहन विश्वविद्यालय बालासोर से आए राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ अनिल महापात्र ने हिस्सा लिया. उन्होने कहा कि भारतीय जनता की सर्वोच्च अभिव्यक्ति का वाहक है भारतीय गणतंत्र. यहां किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं पाया जाता है. कहा कि ब्रिटेन में महारानी हैं, लेकिन वह गणतंत्र नहीं हो सकता. अमेरिका में राष्ट्रपति की व्यवस्था है, वह भी गणतंत्र नहीं हो सकता. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-released-old-video-of-mamta-partha-chatterjee-and-arpita-mukherjee-asked-what-is-this-relationship-called/">भाजपा
ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है? कहा कि एकमात्र भारत ही एक ऐसा देश है, जिसके संविधान में गणतांत्रिक व्यवस्था का उल्लेख है. डॉ महापात्रा ने अपने व्याख्यान के माध्यम से राष्ट्रपति की महत्ता पर प्रकाश डाला. विषय प्रवेश डॉ प्रमोद कुमार व कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रीता कुमारी ने की. मौके पर डॉ मार्गरेट लकड़ा, डॉ मंजुला सांगा, डॉ श्रीमती अनिल महापात्रा, डॉक्टर सुकल्याण मोइत्रा, डॉक्टर अजय बहादुर सिंह और रुखसाना समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- शिक्षा">https://lagatar.in/mamtas-minister-partha-chatterjee-arrested-by-ed-in-education-recruitment-scam-arpita-mukherjee-also-in-custody/">शिक्षा
भर्ती घोटाला मामले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार किया, अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में [wpse_comments_template]
जनता की सर्वोच्च अभिव्यक्ति का वाहक है भारतीय गणतंत्र : डॉ महापात्रा

Leave a Comment