Search

JSSC को भेजी गई है 4142 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना, सीएम आज कर सकते हैं समीक्षा

Ranchi : राज्य के युवाओं को रोजगार देने की दिशा में हेमंत सोरेन सरकार लगातार प्रयासरत है. इस दिशा में मुख्यमंत्री स्वयं पिछले कई माह से विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. इस कड़ी में सीएम आज भी नियुक्ति को लेकर समीक्षा कर सकते हैं. इसके लिए मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने सभी विभागों से रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए कार्ययोजना पर रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों के मुताबिक, विभागीय अधिकारी अधिक से अधिक रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए प्रस्ताव तैयार कर चुके हैं. इससे पहले विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए नयी और संशोधित नियमावली के कैबिनेट से स्वीकृति भी मिल चुकी है. नियुक्ति को लेकर अधियाचना राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेजी भी गयी है. बता दें कि बीते गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुमका में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने बताया कि सेवा शर्त नियमावली के गठन और संशोधन के उपरांत अब तक 4142 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गई है. इसे भी पढ़ें - Bigg">https://lagatar.in/tejashwi-prakash-became-the-winner-of-bigg-boss-15-defeated-prateek-and-won-the-trophy-and-40-lakh-prize-money/">Bigg

Boss 15 की विनर बनीं तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक को हराकर जीती ट्रॉफी और 40 लाख प्राइज मनी

वर्ष 2021 में जिन पदों के लिए आवेदन लिया गया है, उसमें शामिल हैं.

  • फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री में साइंटिफिक असिस्टेंट के 64 पद
  • 956 पदों पर नियुक्ति के लिए ग्रेजुएट लेवल परीक्षा
  • इसके अलावा आयोग द्वारा तीन प्रतियोगी परीक्षाओं का भी कैलेंडर जारी किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग में यूनानी मेडिकल अफसर के 78 पद, होम्योपैथी डॉक्टर-137, आयुर्वेद डॉक्टर-207 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर-110, रिनपास में आठ, डेंटल डॉक्टर-12 व वरीय डेंटल डॉक्टर-20 तथा जेनरल डेंटल डॉक्टर-23, डेंटल डॉक्टर -38 (बैकलॉग), मेडिकल अफसर-234 और वेटनरी डॉक्टर-166 की नियुक्तियां होनी है. इसे भी पढ़ें - कानपुर">https://lagatar.in/kanpur-uncontrolled-electric-bus-crushed-6-people-president-and-priyanka-gandhi-expressed-grief/">कानपुर

: अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने 6 लोगों को कुचला,राष्ट्रपति और प्रियंका गांधी ने जताया दुख [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp