Search

टाटानगर स्टेशन पर एक ही काउंटर पर मिलेगी आरक्षित व जेनरल टिकट

Jamshedpur : आम तौर पर अगर ट्रेन में यात्रा करना है कि उसके लिये आरक्षित टिकट या जेनरल टिकट लेने के लिये अलग-अलग काउंटर की सुविधा स्टेशन पर होती है, लेकिन आने वाले दिनों में एक ही काउंटर पर दोनों सुविधायें रेल यात्रियों को मिलने वाली है. रेलवे की ओर से इस तरह की योजना बनायी गयी है और इस योजना को अमली-जामा पहनाने का भी काम शुरू कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें : राजस्थान">https://lagatar.in/income-tax-raids-on-53-locations-of-rajasthans-minister-of-state-for-home-rajendra-yadav-raids-are-taking-place-at-100-more-places-in-7-states/">राजस्थान

के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, 7 राज्यों में 100 ज्यादा जगहों पर हो रही रेड

सेकेंड एंट्री गेट पर दो काउंटर देने की योजना

दोनों तरह की टिकट देने के लिये टाटानगर स्टेशन पर कुल पांच काउंटर खोले जाने की योजना है. इसमें सेकेंड एंट्री गेट पर दो काउंटर और फस्ट एंट्री पर तीन काउंटर खोलने की योजना है. इस तरह की सुविधा रेल यात्रियों को जल्द-से-जल्द मिल इसके इसके लिये चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहु ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया है. इसे भी पढ़ें : 25">https://lagatar.in/opposition-parties-will-unite-in-haryana-on-september-25-mamta-banerjee-will-join-nitish-in-the-rally/">25

सितंबर को हरियाणा में एकजुट होगी विपक्षी पार्टियां, रैली में नीतीश के साथ शामिल होंगी ममता बनर्जी!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp