कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई महिला डॉक्टर के साथ बर्बरता को लेकर भर में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है
NewDelhi : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई महिला डॉक्टर के साथ बर्बरता को लेकर भर में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. अब खबर आयी है कि रेजिडेंट डॉक्टर्स की स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर OPD खोलने की तैयारी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन या IMA की तरफ से बुलाई गयी हड़ताल रविवार शाम 6 बजे खत्म हो चुकी है. हालांकि, डॉक्टर प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं.
डॉक्टर 19 अगस्त से निर्माण भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे
AIMMS और दिल्ली के कई अस्पतालों के डॉक्टर 19 अगस्त से निर्माण भवन के बाहर ओपीडी सेवाएं चालू रख कर विरोध प्रदर्शन करने की बात कह चुके हैं. यहां स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यालय मौजूद है. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDA) ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि वे दिल्ली में निर्माण भवन के बाहर सड़क पर ओपीडी सेवाएं देना शुरू करेंगे.
प्रेस रिलीज के अनुसार सभी रेजिडेंट डॉक्टर निर्माण भवन के बाहर मरीजों को मेडिसिन, सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल चिकित्सा, नेत्र विज्ञान, हड्डी रोग समेत लगभग 36 तरह की वैकल्पिक ओपीडी सेवाएं प्रदान करेंगे.
अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी
साथ ही अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट के लिए एक्शन कमेटी और आरडीए एम्स की आम सभा से चर्चा के बाद सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि हड़ताल जारी रहेगी, क्योंकि हमारी मांगें अब तक पूरी नहीं हुई हैं.
एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का कहना है कि जब तक कि हमें केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा. एसोसिएशन का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है.