Ranchi : झारखंड सरकार की ओर से राज्य में संचालित 35 आवासीय
क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के फुटबॉल, एथलेटिक्स, हॉकी, तीरंदाजी, वॉलीबाल व बैडमिंटन
खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा
है. विशेष प्रशिक्षण सह कंडिशनिंग कैंप के तेरहवें दिन सुबह के सत्र में बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में साई रांची के कोच बिनोद कुमार सिंह ने
इंड्यूरेंस ट्रैनिंग,
बुशु बॉल, स्विस बॉल के साथ विभिन्न तरह के एक्सरसाइज
कराया. वहीं शाम में
स्पेसीफिक खेल के तहत सभी 6 खेलों के
खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया
गया. वहीं देर संध्या एंटी डोपिंग जागरूकता से संबंधित ऑन लाइन एवम ऑफ लाइन क्लास आयोजित किया
गया. उपनिदेशक साझा देव शंकर दास मौजूद रहे
इस मौके पर उपनिदेशक साझा देव शंकर दास, राज्य खेल परामर्शी देवेंद्र सिंह, योगेश यादव,अंजलुषस तिर्की, वरुण कुमार,प्रतिमा बरवा, भरत साह,बी.एस.राव, नीरज, गोपाल तिर्की, रीता, एतवा तिग्गा,आदम हाेरो, प्रदीप मिर्धा समेत राज्य सरकार द्वारा संचालित सेंटर ऑफ एक्सिलेंस,आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक उपस्थित
थे. इसे भी पढ़ें – भारतीय">https://lagatar.in/6-players-of-jharkhand-dragon-boat-selected-in-indian-camp/">भारतीय
कैंप में झारखंड ड्रैगन बोट के 6 खिलाड़ियों का चयन [wpse_comments_template]