Search

इस्तीफा दो नहीं तो सिद्दीकी जैसा होगा हाल, सीएम योगी को धमकी देने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार

UttarPradesh :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई पुलिस फातिमा नाम की एक महिला (24 वर्षीय) को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, महिला मानसिक रूप से अस्थिर है. हालांकि वह काफी पढ़ी-लिखी है. उसने सूचना प्रौद्योगिकी में BSC किया है. फातिमा अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती है. उसके पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं.

10 दिनों के भीतर इस्तीफा दो नहीं तो सिद्दीकी जैसा होगा हाल 

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर शनिवार शाम को एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया था. धमकी देने वाले ने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ 10 दिनों के भीतर सीएम पद से इस्तीफा नहीं देते हैं, तो उन्हें एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जायेगा. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के क्रम में पाया गया कि धमकी देने वाली महिला का नाम फातिमा है और वह ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती है. मुंबई आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने उल्हासनगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर रही है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp