Search

राजस्थान के सभी मंत्रियों का इस्तीफा, कल नयी टीम बनायेंगे CM गहलोत

Jaipur : राजस्थान में मंत्रिमंडल में पुनर्गठन के तहत शनिवार को सभी मंत्रियों ने अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंप दिये. अब रविवार शाम को नये मंत्रियों को शपथ दिलाई जायेगी. इससे पहले सभी विधायकों को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर दोपहर 2 बजे बुलाया गया है. इसके बाद मंत्री पद के उम्मीदवार विधायकों को राजभवन बुलाया जायेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देर शाम भावी मंत्रियों की सूची राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपने राजभवन पहुंचे. इसके बाद रविवार की शाम 4 बजे बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की संभावना है.

कुर्सी बचा पाने में कामयाब होंगे या नहीं, इसका खुलासा कल ही होगा

कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद से मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर संघर्ष किसी से छिपा नहीं है. इसी वजह से सरकार बनने के बाद भी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कई दिन तक टलता था. सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री पद दिया गया और इस तरह से अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिल सकी. ऐसे ही हालात एक बार फिर बने हैं. सभी मंत्रियों ने इस्तीफे सौंप दिये हैं और अब फिर से सचिन पायलट की दावेदारी के चर्चे राजनीतिक गलियारों में तेज हैं. ऐसे में एक बार फिर गहलोत अपनी कुर्सी बचा पाने में कामयाब होंगे या नहीं, इसका खुलासा कल ही होगा.

इसे भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर">https://lagatar.in/case-registered-in-muzaffarpur-court-salman-khurshid-chidambaram-and-digvijay-singh-became-accused/">मुजफ्फरपुर

कोर्ट में केस दर्ज, सलमान खुर्शीद, चिदंबरम और दिग्विजय सिंह बने आरोपी

मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल और परिवहन मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि गहलोत हम सबके अभिभावक है. ऐसे में किसी क्या पद मिलेगा या कौन मंत्रिमंडल में शामिल होगा, इसकी चिंता नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासन के तहत हाईकमान के आदेश पर ही ऐसे निर्णय लिए जाते हैं. इससे पहले राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में पुनर्गठन की कवायद के तहत शनिवार शाम साढ़े छह बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गयी. इस बैठक में सभी मंत्रियों के इस्तीफे लिए गए। पार्टी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा ने प्रस्ताव रखा और इस तरह सभी मंत्रियों ने अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री को सौंप दिये.

शपथ ग्रहण समारोह रविवार को राजभवन में

नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को राजभवन में होगा. सूत्रों के अनुसार राजभवन की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. हालांकि अभी कितने मंत्रियों को शपथ दिलायी जायेगी, यह तय नहीं हो सका है. खुद गहलोत ने शनिवार को एक कार्यक्रम में चुटकी लेते हुए कहा था कि `पता नहीं क्या फैसले होंगे. या तो हाईकमान जानता है या ये जानते हैं. बेसब्री से इंतजार है हम सबको लॉटरी खुलने का.

इसे भी पढ़ें – Ranchi">https://lagatar.in/ranchi-after-t20-a-pile-of-dirt-the-municipal-corporation-presented-an-example-of-a-quick-cleaning-campaign/">Ranchi

 : टी20 के बाद गंदगी का अंबार, नगर निगम ने पेश की त्वरित सफाई अभियान की मिसाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp