- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों और निर्वाचन कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटरों के साथ समीक्षा बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में के रवि कुमार ने मतदाता पहचान पत्र से जुड़े लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. ताकि किसी भी मतदाता को पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) में कोई समस्या न हो.
मतदाता सूची में सुधार और जीरो एरर का लक्ष्य
के रवि कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि मतदाता पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया में “शून्य त्रुटि” (Zero Error) का लक्ष्य रखा जाए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पिछले चुनावों में मतदाता सूची बनाने और पंजीकरण करने की प्रक्रिया बेहतर रही है, जिसे आगे भी उसी सक्रियता से जारी रखा जाना चाहिए.
एनजीएसपी पोर्टल पर शिकायतें न रहें लंबित
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एनजीएसपी पोर्टल पर कोई भी शिकायत लंबित न रहे. सभी शिकायतों का समयबद्ध निपटारा किया जाये और संबंधित मतदाताओं को इसकी सूचना दी जाये.
बैठक में ये रहे उपस्थित
इस बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी और निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.