Search

सिमडेगा को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प, जागरूकता रथ रवाना

Simdega : छोटानागपुर कल्याण निकेतन व जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन्स संस्था ने सिमडेगा में शुक्रवार को बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान दोनों संस्थाओं व आम लोगों सिमडेगा जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया. साथ ही बाल विवाह मुक्ति जागरूकता रथ को रवाना किया गया. ठेठईटांगर प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज, मुखिया संगीता मिंज व विधायक प्रतिनिधि मोहोम्माद कारू  ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ 100 दिनों तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को बाल विवाह नहीं करने के लिए जागरूक करेगा. 


कार्यक्रम में छोटानागपुर कल्याण निकेतन के पदाधिकारसी व कार्यकर्ता शामिल रहे. अतिथियों ने कहा कि जागरूकता रथ ग्रामीणों में बाल विवाह के दुष्परिणामों को लेकर चेतना फैलाने का सशक्त माध्यम बनेगा और लोग इस कुप्रथा के विरुद्ध आगे आएंगे. अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि क्षेत्र का प्रत्येक बच्चा सुरक्षित, संरक्षित ल शिक्षित हो सके. सिमडेगा जिला बाल विवाह मुक्त बने और बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp