- 2024 में भाजपा का सफाया के संकल्प के साथ क्षेत्र में जाएं कार्यकर्ता
Ranchi : एक वक्त ऐसा भी था जब राष्ट्रीय जनता दल का झारखंड में बड़ा जनाधार था. उसके कई विधायक विधानसभा में जनता की आवाज बुलंद करते नजर आते थे. लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में राज्य में एकमात्र सीट राजद की झोली में आयी. चतरा सीट से सत्यानंद भोक्ता को जीत मिली और वह वर्तमान सरकार में श्रम मंत्री हैं. एक बार फिर राजद अपनी पार्टी को स्थापित करने की कवायद में जुटी हुई है. राज्य कार्यकारिणी की बैठक में प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव शामिल हुए. इस दौरान निर्णय लिया गया है कि लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है. साथ ही सदस्यता अभियान की जानकारी दी गई. बताया गया कि पूर्व में चले सदस्यता अभियान में चार लाख नए सदस्य बनाए गए हैं. जयप्रकाश ने कहा कि अब नई कार्यकारिणी से उम्मीद है कि वे दूसरे चरण के सदस्यता अभियान को और प्रभावी तरीके से चलाएंगे.
सभी वर्गों का रखा गया है ख्याल
नई कार्यकारिणी में समाज के हर एक वर्ग का ख्याल रखा गया है. इनमें एससी, एसटी, ओबीसी, पिछड़ा व महिला को जगह दी गई है. बताया गया कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव झारखंड दौरे पर आएंगे. उनका पहला प्रोग्राम कोडरमा जिले में होगा, जहां राजद का बड़ा जनाधार है.
2024 में भाजपा को देश से भगाने की तैयारी करें
नई कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव पास हुआ कि देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए पार्टी बड़ी लड़ाई लड़ेगी. जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा के कारण देश में नफरत फैलायी जा रही है. जांच एजेंसियों के माध्यम से डर का माहौल बनाया जा रहा है. झूठ फैलाने वाली ताकतें हावी हो रही हैं और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. उन्होंने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि 2024 में भाजपा को देश से भगाना है.
विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है भाजपा
प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि हमें एकजुट होकर पंचायत से प्रदेश स्तर तक संगठन को मजबूत करना है. जो पदाधिकारी तीन बैठक में शामिल नहीं होंगे, वे स्वत: पदमुक्त समझे जाएंगे. संजय ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या करने पर लगी है. संविधान को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है. विपक्ष के नेताओं को भाजपा की केंद्र सरकार प्रताड़ित व परेशान करने का काम कर रही है. जिसका राजद कड़े शब्दो में विरोध करता है. सड़क पर उतरकर ईडी, सीबीआई का कड़ा विरोध किया जायेगा.
ये रहे मौजूद
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, वरिष्ठ नेता राधा कृष्ण किशोर, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व सांसद घूरन राम, श्याम दास सिंह, डॉ मनोज, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव समेत अन्य बैठक में मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – गढ़वा : नशा के खिलाफ पुलिस का अभियान, 70 लीटर जावा-महुआ किया गया नष्ट
[wpse_comments_template]