: रिम्स कैदी वार्ड से हथकड़ी सहित कैदी फरार
मिथिलेश ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा की
उन्होंने कहा कि अचला में कब्रिस्तान के ऊपर फ्लाई ओवर का निर्माण मंत्री की जीत नहीं बल्कि अचला सहित पूरे गढ़वा जिला एवं संपूर्ण झारखंड वासियों की भावनाओं की जीत है. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठे लोग फूट डालो, शासन करो की राजनीति करते हैं. फिर भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बहुत ही अलग व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं. आज उन्हीं के विचार एवं अच्छी सोच का परिणाम है कि यहां फ्लाई ओवर का निर्माण हो पाया. अन्यथा उनकी जगह कोई दूसरा होता तो यहां फ्लाई ओवर का निर्माण नहीं हो पाता. पूरे देश के लोग उन्हें सम्मान की नजर से देखते हैं. मंत्री ने कहा कि मैं वैसे लोगों का नाम नहीं लेना चाहता जो समाज में रह कर समाज को कमजोर करते हैं. जो सिर्फ अपने हित की बात सोचते हैं, पूरी जनता को बेवकूफ समझते हैं. वैसे लोग अगर अब भी अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं तो वे समाज क्या कहीं के भी लायक नहीं रह जाएंगे.alt="" width="600" height="400" />
मंत्री ने भाजपा के पूर्व विधायक पर बोला हमला
मंत्री ने कहा कि फ्लाई ओवर निर्माण के लिए सभी लोग कहते थे कि यह असंभव है, परंतु मैने इसे संभव करने का ठान लिया था. उन्होंने कहा कि असंभव को संभव करना ही मर्द का काम है. उन्होंने कहा कि गढ़वा की जनता ने मुझ पर भरोसा कर जन प्रतिनिधि चुना, तभी आज यहां बाईपास दिख रहा है, नहीं तो आने वाले 10 सालों में भी यहां बाईपास नहीं बनता. पूर्व विधायक का नाम लिए बगैर मंत्री ने कहा कि पूरे गढ़वा के लोग यह जान चुके हैं कि वे सिर्फ मनोरंजन का साधन बनकर रह गए हैं. वे लोगों का मनोरंजन कर हंसाते फिरते हैं. पिछली बार तो 25-30 हजार वोट से ही हारे हैं. इस बार जमानत जब्त हो जाएगी. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड सरकार दृढ़ इच्छा शक्ति की सरकार है. यह सरकार जन भावना के लिए कोई भी त्याग करने के लिए तैयार रहती है. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-dc-took-cognizance-instructed-dealers-to-take-action-3-news-including/">हजारीबाग: डीसी ने लिया संज्ञान, डीलरों को कार्रवाई की दी हिदायत समेत 3 खबरें
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment