Search

सर्कुलर रोड के रेस्टोरेशन का काम शुरू, डस्ट एवं धूल से मिलेगी निजात, सुगम होगा यातायात

Ranchi : सर्कुलर रोड के रेस्टोरेशन का काम शनिवार से शुरू हो गया है. जुडको की एजेंसी नागार्जुना कंस्ट्रक्शन द्वारा इस रोड पर पेयजलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया गया था. पाइप बिछाने के बाद रेस्टोरेशन के लिए मिट्टी बैठने और हाइड्रो परीक्षण का काम तकनीकी रूप से पूरा होने के बाद सड़क को सुधारने का काम शुरू किया गया है. उल्लेखनीय है कि पाइप बिछाये जाने के बाद उपर डस्ट डालने के कारण आम लोगों को परेशानी हो रही थी. सर्वप्रथम रेस्टोरेशन का काम जेल मोड़ से आरंभ किया गया है. इसका कालीकरण कर सड़क को पुराने स्वरूप में लाया जायेगा. जेल मोड़ से लालपुर तक 900 मीटर की सड़क पर पहले डीबीएम डाला गया है, तकनीकी आवश्यकताओं के कारण डीबीएम पर बिटुमिनस लेयर अथवा कालीकरण एक सप्ताह बाद शुरू किया जायेगा. इससे डस्ट और धूल से निजात मिल पायेगी. इस बीच लालपुर से कोकर रोड पर रेस्टोरेशन के लिए प्राथमिक आवश्यकता के अनुरूप डस्ट हटाकर डब्ल्यूएमएम और जीसीबी अथवा गिट्टी बिछाने और उसे भिगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. जल्द ही इस क्षे़त्र में भी डीबीएम का काम शुरू किया जायेगा. जेल मोड़ से लालपुर के बीच चार दिनों में डीबीएम का काम पूरा हो जायेगा. इसके बाद लालपुर से कोकर के बीच डीबीएम एवं कालीकरण का काम शुरू किया जायेगा. रेस्टोरेशन का काम पूरा होने पर डस्ट से मुक्ति मिलने के साथ ही यातायात भी सुचारू हो जायेगा. इसे भी पढ़ें : सीता">https://lagatar.in/sita-soren-gave-a-big-statement-said-now-guruji-does-not-work-in-jmm/">सीता

सोरेन ने दिया बड़ा बयान, कहा- अब झामुमो में गुरुजी की नहीं चलती
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp