Search

टाटानगर स्टेशन पर आपराधिक घटनाओं पर लगे लगाम

Jamshedpur (Ashok Kumar) : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आये दिन होने वाले आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग को लेकर कोल्हान मानवाधिकार संगठन की ओर से रविवार के टाटानगर के रेल थाना प्रभारी यदु साहु को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि इन दिनों महिलाओं से अभद्र व्यवहार, चोरी, छिनतई और बच्चा चोरी की भी घटनायें हो रही है. इस तरह की घटनाओं से यात्रियों में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bolero-collides-with-chowka-overbridge-driver-dies/">जमशेदपुर

: चौका ओवरब्रिज से सूमो टकरायी, चालक की मौत

बर्दाश्त नहीं करेंगे आपराधिक घटनायें- अनिल कुमार

संगठन के प्रेस प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि स्टेशन पर आपराधिक गतिविधियां बढ़ जाने से यात्री खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. रेल पुलिस और आरपीएफ को इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगाने की जरूरत है. अगर घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो संगठन की ओर से बैठक कर आंदोलन के लिये रणनीति बनायी जायेगी.

ये थे शामिल

ज्ञापन सौंपने वालों में कोल्हान मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष जेपी सिंह, उपाध्यक्ष मनमोहन मिश्रा, डीबीएस राव, धनंजय शर्मा आदि शामिल थे. मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि वे अपने स्तर से अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cyclist-injured-in-bike-collision/">जमशेदपुर

: बाइक की टक्कर से साइकिल सवार घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp