Search

ओमिक्रॉन के कारण भारत में लौटी पाबंदियां, मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू

New Delhi : देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण खतरा बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना ओमिक्रॉन के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके चलते केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है, साथ ही कोरोना संबंधित पाबंदियों को जरूरत के हिसाब से लागू करने की भी सलाह दी है. इस बीच ओमिक्रोन  के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात के 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया है. सीएम ने सभी से नियम का पालन करने का अनुरोध किया है.

कोविड की तीसरी लहर को आने से रोकें

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कई महीनों के बाद कोविड के 30 नये मामले मिले हैं. महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली तीनों ही राज्यों में एक सप्ताह से मामले अधिक आ रहे हैं. इन राज्यों से मध्य प्रदेश में लोगों का आना जाना लगा रहता है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना का नया स्वरूप ओमिक्रोन देश के 16 राज्यों में पहुंच चुका है. इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि मध्य प्रदेश में इस वैरिएंट के केस नहीं आयेंगे. ओमिक्रोन बहुत तेजी से फैलता है. उन्होंने कहा, ``ऐसे में हमें सचेत होने की जरूरत है. कोविड की तीसरी लहर को आने से रोकें. तेजी से संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए उपाय करें. मास्क जरूर पहनें, अनावश्यक घर से नहीं निकलें, टीका जरूर लगवाएं. ``

गुजरात में पहले से नाइट कर्फ्यू लागू

गुजरात में भी ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए 8 मुख्य शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, गांधीनगर, भावनगर, जामनगर और जूनागढ़ में नाइट कर्फ्यू रात 1 बजे से सुबह के 5 बजे तक जारी रहेगा.

ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में

ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 88 केस महाराष्ट्र में हैं. आज गुरुवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रान के 23 नए केस सामने आए. इनमें से पुणे में 13, मुंबई में पांच, उस्मानाबाद में दो और ठाणे, नागपुर और मीरा भाईंदर महानगरपालिका क्षेत्र में एक एक केस मिला है.

जम्मू ने बढ़ायी कोरोना पाबंदियां

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए और इसके प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकारें अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गयी हैं. इस दिशा में जम्मू प्रशासन अलर्ट है. जम्मू में रात के 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू का निर्देश जारी किया गया है.

मुंबई में धारा 144 लागू

महाराष्ट्र सरकार ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट्स को लेकर निर्देश दिये हैं. बीएमसी ने 31 दिसंबर तक 16000 बेड तैयार करने को कहा है. जिसमें से 3500 वेंटिलेटर बेड होंगे. मुंबई में धारा 144 लागू कर दी गयी है.

पंजाब के अस्पतालों में अलग से कोविड वार्ड

वहीं, इस दिशा में पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने अस्पतालों में अलग से कोविड वॉर्ड तैयार कर दिये हैं. राज्य के हर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट्स शुरु करने का भी दावा किया गया है.

यूपी भी अलर्ट मोड पर

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भी महामारी से मुकाबला करने की तैयारियों में जुट गयी है. राज्य के मेडिकल कॉलेजों को 100 बेड, जिला अस्पताल में 50 बेड रिजर्व करने की तैयारी है. इसके अलावा जिन जिलों में 50 से ज्यादा एक्टिव केस होंगे, वहां डेडिकेटेड अस्पताल शुरू कर दिया जायेगा. इस क्रम में नोएडा और लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गयी है. यह नियम 31 दिसंबर तक लागू रहेगा.

तेलंगाना में भी बढ़ी पाबंदी

तेलंगाना में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए हैदराबाद हाईकोर्ट ने क्रिसमस और नये साल पर जश्न मनाने पर रोक लगा दी है. इसे भी पढ़ें - मोदी">https://lagatar.in/modi-discussed-the-stock-of-medicines-and-oxygen-instructed-to-intensify-the-vaccination/">मोदी

ने दवा और ऑक्सीजन के स्टॉक पर चर्चा की, वैक्सीनेशन और तेज करने के निर्देश दिये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp