Search

जेपीएससी : तीन नियुक्ति परीक्षाओं के नतीजे घोषित, असिस्टेंट टाउन प्लानर पद के लिए 41 का चयन

Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी)">https://lagatar.in/ranchi-32-circle-officers-transferred-notification-issued/39272/">जेपीएससी)

ने गुरुवार को विभिन्न संवर्ग के तीन नियुक्ति परीक्षाओं">https://lagatar.in/munshi-was-killed-at-the-behest-of-jjmp-supremo-pappu-lohra-four-militants-arrested-from-argora-and-pundag/39273/">परीक्षाओं

के नतीजे घोषित कर दिए. राज्य में पहली बार असिस्टेंट टाउन प्लानर पद के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. इसमें 41 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. बताते चलें कि असिस्टेंट टाउन प्लानर के 77 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इसमें 36 पद अभ्यर्थी नहीं मिलने के चलते रिक्त रह गए हैं. इसी प्रकार बीआईटी सिंदरी में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति इंटरव्यू के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इसमें छह अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इसे भी पढ़ें : JJMP">https://lagatar.in/munshi-was-killed-at-the-behest-of-jjmp-supremo-pappu-lohra-four-militants-arrested-from-argora-and-pundag/39273/">JJMP

सुप्रीमो पप्पू लोहरा के कहने पर हुई थी मुंशी की हत्या, अरगोड़ा और पुंदाग से चार उग्रवादी गिरफ्तार

सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुशंसा जल्द

जेपीएससी द्वारा शीघ्र ही सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुशंसा कर दी जाएगी. नए चेयरमैन अमिताभ चौधरी के योगदान देने के बाद आयोग कार्यालय में तेजी से लंबित परीक्षाओं का निष्पादन किया जा रहा है. नियुक्ति-प्रमोशन कार्य में तेजी आई है.

साइंसटिफिक अफसर के 13 का चयन

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को साइंटिफिक अफसर नियुक्ति परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए. लिखित परीक्षा में कुल 13 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 26 मार्च को होगा. इसे भी पढ़ें : आरयू">https://lagatar.in/re-admission-form-being-given-to-students-for-rs-500-by-photocopying-in-ru-uproar-and-lockout-in-protest/39245/">आरयू

में फोटोकॉपी कर 500 रुपये में छात्रों को दिया जा रहा री-एडमिशन फॉर्म, विरोध में हंगामा-तालाबंदी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp