Search

17 माह के पीक पर खुदरा महंगाई दर, मार्च में 6.95 फीसदी रही, तेल के दाम में 18.79 फीसदी की उछाल

LagatarDesk : आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर राहत मिलती नहीं दिख रही हैं. मार्च में खुदरा महंगाई दर 17 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी. खुदरा महंगाई दर बढ़कर 6.95 फीसदी पर पहुंच गयी. जो फरवरी महीने में 6.07 फीसदी थी. वहीं मार्च 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.3 फीसदी पर थी. मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन ने आंकड़ा जारी करके इसकी जानकारी दी है.

खाने-पीने के सामानों के दाम बढ़ने से बढ़ी महंगाई

ICRA की चीफ इकोनॉमिस्ट अदिति नायर ने कहा कि खाने-पीने के सामानों की कीमतों में उछाल की वजह से खुदरा महंगाई दर बढ़ी है. उन्होंने कहा कि मीट-मछली जैसे खाने-पीने के सामान के कुछ कॉम्पोनेंट्स और पेय पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से इसमें जोरदार उछाल देखने को मिला है. मार्च में खाने-पीने के सामान के दाम में 7.68 फीसदी का उछाल देखने को मिला. जबकि फरवरी में खाद्य वस्तुओं के दाम में 5.85 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-13-april-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।13 APR।।CM ने की मुआवजे की घोषणा।।लोबिन ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा।।हजारीबाग सांसद,विधायक में मतभेद।।यूपी में BJP ने रचा इतिहास।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

आरबीआई के टार्गेट रेंज से ज्यादा महंगाई दर

बता दें कि खुदरा महंगाई दर लगातार तीसरे महीने आरबीआई के टार्गेट रेंज से ज्यादा रही. आरबीआई ने सरकार को खुदरा महंगाई दर 2-6 फीसदी के बीच सीमित रखने को कहा है. रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष की पहली मॉनेटरी पॉलिसी बैठक के बाद महंगाई के अनुमान को बढ़ा दिया है. आरबीआई ने पहली तिमाही के लिए महंगाई दर 6.3%, दूसरी में 5%, तीसरी में 5.4% और चौथी में 5.1% कर दिया है. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/messages-related-to-child-marriage-were-marked-in-ranchis-city-buses/">रांची

की सिटी बसों में बाल विवाह से संबंधित संदेशों को अंकित किया गया

किस चीज में कितनी बढ़ी महंगाई

प्रोडक्ट्स महंगाई दर
ऑयल और फैट्स 18.79
सब्जियां 11.64
फुटवियर 11.29
मीट और फिश 9.63
कपड़े 9.06
पर्सनल केयर 8.71
मसाले 8.50
ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन 8.00
हाउसहोल्ड गुड्स और सर्विसेज 7.67
फ्यूल और लाइट 7.52
मनोरंज 7.01
हेल्थ 6.99
स्नैक्स और स्वीट्स 6.60
नॉन एल्कोहॉलिक ड्रिंक्स 5.62
शुगर और कंफैक्शनरी 5.51
अनाज 4.93
मिल्क और मिल्क प्रोडक्ट 4.71
एजुकेशन 3.56
हाउसिंग 3.38
पान-तंबाकू 2.98
दालें 2.57
फल 2.54
अंडे 2.44
अन्य 7.02

मार्च में खुदरा महंगाई दर भी बढ़ी

बता दें कि मार्च में खुदरा महंगाई दर भी बढ़कर 6.95 फीसदी पर पहुंच गयी. जबकि फरवरी में यह 6.07 फीसदी थी. खुदरा महंगाई दर का यह आंकड़ा 18 महीने का सबसे उच्चतम स्तर है. राष्ट्रीय सांख्यिकी विभाग ने महंगाई दर को लेकर यह आंकड़ा जारी किया है. यह भी आरबीआई द्वारा तय किये गये अपर लिमिट से ज्यादा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp