निवेशकों को खरीदने होंगे कम से कम 6 शेयर
आपको बता दें कि पेटीएम आईपीओ के जरिये 18,300 करोड़ रुपये जुटायेगी. पेटीएम आईपीओ के तहत 8,300 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी. वहीं ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिये 10,000 करोड़ जुटाया जायेगा. इसका प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा है. साथ ही कंपनी ने एक लॉट साइज 6 शेयरों को रखा है. यानी रिटेल निवेशक को कम से कम 6 शेयर खरीदने होंगे. रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए 12,900 रुपये लगाने होंगे. वहीं निवेशक अधिकतम 15 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 1,93,500 रुपये का भुगतान करना होगा. इसे भी पढ़े : छठ">https://lagatar.in/ndrf-will-be-deployed-at-4-places-in-city-on-day-chhath-festival/">छठमहापर्व पर शहर में 4 घाटों पर तैनात रहेगी NDRF, टीम ने हटिया डैम का जलस्तर मापा
पेटीएम के फाउंडर भी बेचेंगे कंपनी में अपनी हिस्सेदारी
अगर पेटीएम का आईपीओ सफल होता है तो यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. आईपीओ के जरिये पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, जापान का सॉफ्टबैंक, चीन के एंट ग्रुप, अलीबाबा और Elevation Capital कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को घटायेंगे. पेटीएम के फाउंडर आईपीओ से जुटायी गयी राशि को क्यूबीई रहेजा के साथ फाइनेंशियल डील को पूरा करने में करेंगे. इसे भी पढ़े : एक">https://lagatar.in/three-naxalites-including-balloon-sardar-of-naxalite-anal-das-squad-rewarded-one-crore-surrendered/">एककरोड़ का इनामी नक्सली अनल दा के दस्ते के बैलून सरदार समेत तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर
एंकर निवेशकों से जुटाये 8,235 करोड़ रुपये
आईपीओ से पहले One97 Communications ने एंकर निवेशकों से 8,235 करोड़ रुपये जुटाये. इस राउंड में 122 देशी-विदेशी फंड ने पेटीएम के शेयरों के लिए बोली लगाई. इसमें 10 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ है. केवल ब्लैकरॉक, सीपीपीआईबी और जीआईसी ने मिलकर 2,516 करोड़ रुपये से अधिक निवेश किये. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-husband-beats-wife-on-suspicion-of-illicit-relationship-burns-private-part-with-burning-wood/">किरीबुरु: पति ने पत्नी को अवैध संबंध के शक में पीटा, जलती लकड़ी से प्राइवेट पार्ट जलाया [wpse_comments_template]
Leave a Comment