Tel Aviv/Tehran : आखिरकार इजरायल ने ईरान पर हमला कर ही दिया. खबर है कि इजरायल ने आज शुक्रवार को ईरान के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किये हैं. ईरान के न्यूक्लियर साइट पर भी तीन मिसाइलें गिरने की सूचना है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर प्लांट को निशाना बनाकर हमला नहीं किया है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इजरायल ने भी अमेरिका से कहा है कि उसके निशाने पर ईरान के परमाणु ठिकाने नहीं हैं. इजरायली हमले को लेकर इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने अपने सभी सैन्यअड्डों को हाई अलर्ट कर दिया है. ईरान ने एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट कर दिये हैं. ईरान की अंतरिक्ष एजेंसी के प्रवक्ता होसैन डेलिरियन ने एक्स पर कहा, “एयर डिफेंस सिस्टम से कई ड्रोनों को सफलतापूर्वक मार गिराया गया है, फिलहाल मिसाइल हमले की कोई रिपोर्ट नहीं है.
Israel has attacked Iran, three people familiar with the matter said, as Iranian state media reported early on Friday that its forces had destroyed drones, days after Iran launched a retaliatory drone strike on Israel https://t.co/risDsLfHNO
— Reuters (@Reuters) April 19, 2024
ईरान के इस्फहान शहर स्थित एयरपोर्ट पर धमाका हुआ
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार इजरायली हमला आज तड़के किया गया है. ईरान के इस्फहान शहर स्थित एयरपोर्ट पर धमाका हुआ है. इस शहर में कई न्यूक्लियर प्लांट होने की बात कही गयी है. ईरान का सबसे बड़ा यूरेनियम प्रोग्राम भी इसी शहर से चलाया जा रहा है.
इजरायली हमले के बाद ईरान ने तेहरान, इस्फहान और शिराज की ओर जा रही सभी फ्लाइटों को सस्पेंड कर दिया गया है. इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर ने गुरुवार को चेतावनी दी थी कि अगर इजरायल काउंटर अटैक करता है तो ईरान उसका मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. जान लें कि ईरान ने 13 अप्रैल को इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया थे.
ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा ड्रोन हमले किये थे
ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा ड्रोन हमले किये थे. इनमें किलर ड्रोन सहित बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलें शामिल थी. ईरानी हमले को लेकर इजराली सेना IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा था कि ईरान ने इजरायल पर हमला किया है. इजरायल ने एरो एरियल डिफेंस सिस्टम के जरिए इन अधिकतर मिसाइलों को मार गिराया है. इजरायल ने ईरान के 99 फीसदी हवाई हमलों को विफल कर दिया था. इजरायल के ईरान पर हमले के बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि नेतन्याहू जवाबी कार्रवाई जरूर करेंगे. और आज इजरायल ने ईरान के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किये हैं.
Leave a Reply