Nagpur : 75 की उम्र में रिटायरमेंट का सवाल फिर सुर्खियों में है. आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने यह कह कर हलचल मचा दी है कि 75 की उम्र होने के बाद दूसरों को भी अवसर देना चाहिए. वे 9 जुलाई को रामजन्मभूमि आंदोलन के प्रेरक दिवंगत मोरोपंत पिंगले पर लिखी पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे,
VIDEO | Speaking at a book release function in Nagpur, Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat said:
— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2025
"When you turn 75, it means you should stop now and make way for others."#RSS #Nagpur
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/yIfzL3Z56t
VIDEO | Here's what Congress leader Pawan Khera (@Pawankhera) said on RSS chief Mohan Bhagwat's '75-year retirement' remark:
— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2025
"Yesterday, Mohan Bhagwat ji shared a good news. He said that one should retired after turning 75. Why is this a good news? Mohan Bhagwat is turning 75 on… pic.twitter.com/FuPtZIkt2x
"Internal conflicts now public": Sena-UBT MP Priyanka Chaturvedi over RSS chief's retirement age remarks
— ANI Digital (@ani_digital) July 11, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/qzh9KLWk3T#PriyankaChaturvedi #RSS #BJP pic.twitter.com/DBRbrz6kVd
"One arrow, two targets": Congress' Jairam Ramesh takes dig at PM Modi after RSS chief's retirement age remarks
— ANI Digital (@ani_digital) July 11, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/D6NIwNuxv0#JairamRamesh #Congress #MohanBhagwat #Retirementage pic.twitter.com/7GmlmBllGl
उन्होंने कहा कि जब आपको 75 साल पूरे होने पर शॉल ओढ़ाई जाती है तो इसका अर्थ यह होता है कि हमारी उम्र हो चुकी है, अब हम थोड़ा किनारे हो जायें
हालांकि श्री भागवत ने पीएम मोदी का नाम नहीं लिया, लेकिन विपक्ष इसे प्रधानमंत्री मोदी से जोड़ रहा है. बता दें कि पीएम मोदी और मोहन भागवत इसी साल सितंबर माह में 75 साल के हो जायेंगे.
श्री भागवत के बयान पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा, पीएम मोदी ने आडवाणी, मुरली मनोहर, जसवंत सिंह जैसे बड़े नेताओं को जबरन रिटायर कर दिया था. अब देखते हैं कि मोदी इसका खुद पालन करते हैं या नहीं.
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 75 साल के संन्यास' वाले बयान पर कहा कि आरएसएस और भाजपा के बीच मतभेदों पर चर्चा हुई थी. अब, उनकी(मोहन भागवत) टिप्पणी से यह स्पष्ट है.
प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिये बिना प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मैं यह नहीं बताना चाहूंगी कि यह टिप्पणी किसके लिए की गयी थी, लेकिन सभी जानते हैं कि सितंबर में कौन 75 साल का हो रहा है.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट किया.बेचारे अवार्ड-जीवी प्रधानमंत्री! कैसी घर वापसी है.लौटते ही सरसंघचालक के द्वारा याद दिला दिया गया कि 17 सितंबर 2025 को वे 75 साल के हो जाएंगे. लेकिन प्रधानमंत्री सरसंघचालक से भी कह सकते हैं कि वे भी तो 11 सितंबर 2025 को 75 के हो जाएंगे! एक तीर, दो निशाने!
जान लें कि भाजपा में एक निश्चित उम्र तक पद पर बने रहने को लेकर कोई आधिकारिक नियम नहीं है. हालांकि कहीं-कहीं उम्र सीमाएं लागू हैं. छत्तीसगढ़ भाजपा ने मंडल अध्यक्ष पद के लिए 35 से 45 साल और जिला अध्यक्ष पद के लिए 45 से 60 साल की उम्र सीमा निर्धारित है.
वैसे भाजपा ने 75 साल की उम्र पर कई नेता रिटायर कर दिये हैं. 2014 में पहली बार पीएम बनने वाले नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में 75 से कम उम्र के सांसदों को शामिल किया था.. 2019 के लोकसभा चुनाव में 75 साल से अधिक उम्र के कई वरिष्ठ नेताओं के टिकट काट दिये गये थे. इनमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन आदि नेता शामिल थे.