Vinit Abha Upadhyay Ranchi : झारखंड सरकार ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर सीओ (अंचल अधिकारियों) का तबादला किया. भू राजस्व विभाग द्वारा जारी लिस्ट में वैसे अफसर का नाम भी है, जो रिटायर्ड हो चुके हैं. दरअसल भू राजस्व विभाग ने सीओ के तबादले की जो सूची जारी की है, उसमें राजस्व सेवा के पदाधिकारी रमेशचंद्र तिवारी का भी नाम है. जो 31 मार्च को ही रिटायर्ड हो चुके हैं. उन्होंने अपनी अंतिम सेवा गिरिडीह जिले के सरिया अंचल में दी थी. इतना ही नहीं लिस्ट में रमेशचंद्र तिवारी को न सिर्फ सरिया सीओ के पद पर कार्यरत बताया गया है, बल्कि उनका ट्रांसफर दुमका जिले के बंदोबस्त पदाधिकारी के तौर पर कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : द्रौपदी">https://lagatar.in/draupadi-murmu-launched-ayushman-bhava-scheme-in-the-country/">द्रौपदी
मुर्मू ने आयुष्मान भवः योजना की शुरुआत की, JH में गवर्नर ने अभियान का शुभारंभ किया [wpse_comments_template]
रिटायर्ड CO का भी किया गया तबादला, दुमका में कर दी गयी पोस्टिंग

Leave a Comment