Ranchi : झारखंड के पूर्व डीजीपी अजय कुमार सिंह और डीजी आरके मल्लिक 31 जनवरी (शुक्रवार) को सेवानिवृत्त हो गये. डोरंडा स्थित जैप 1 परिसर में अजय कुमार सिंह की सेवानिवृति को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं डीजी आरके मल्लिक विदाई को लेकर गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया था. अजय कुमार वर्तमान में झारखंड पुलिस हाउसिंग में एमडी के पद पर पदस्थापित थे, जबकि आरके मलिक डीजी मुख्यालय के पद पर पदस्थापित थे. विदाई समारोह में झारखंड पुलिस के कई अधिकारी उपस्थित थे.
झारखंड में डीजी रैंक के चार अफसर
झारखंड पुलिस में अब डीजी रैंक के अफसरों की संख्या वर्तमान में चार है. जिनमें अनुराग गुप्ता, अनिल पालटा, प्रशांत सिंह और एम एस भाटिया शामिल हैं. वहीं दूसरी तरह झारखंड कैडर के आईपीएस एमएस भाटिया कल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौट आये हैं. 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी एमएस भाटिया केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे और सीआरपीएफ में आईजी एडमिन थे. गौरतलब है कि इससे पहले एमएस भाटिया को डीजी रैंक में प्रोफार्मा प्रोन्नति मिल चुकी है.
वर्तमान में आईपीएस अधिकारियों की संख्या है 145
झारखंड पुलिस में वर्तमान में आईपीएस अधिकारियों की संख्या बढ़कर 145 हो गयी है, हालांकि इनमें से 2022 और 2021 बैच के कई आईपीएस ट्रेनिंग में हैं. गौरतलब है कि झारखंड पुलिस सेवा के 17 डीएसपी को आईपीएस में प्रोन्नति देने की तैयारी शुरू हो गयी है. इन 17 डीएसपी के नाम यूपीएससी को भेजे जा सकते हैं. इससे संबंधित फाइल तैयार कर ली गयी है. झारखंड कैडर में झारखंड पुलिस सेवा से आईपीएस में प्रोन्नति के सिर्फ नौ पद रिक्त हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Ajay Kumar Singh Dgp Sir Bahut Hi Imandar Officer Hai Prakash jha Mall Case Mein meri Baato ko suna Aur Nyay kiya