Hazaribagh: अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं निदेशक प्रसार वानिकी उत्तरी छोटानागपुर एवं पलामू-हजारीबाग के कार्यालय से सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक रवींद्र प्रसाद की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गई. इस घटना से परिजन और वनकर्मी शोकाकुल हैं. ज्ञात हो कि 13 अक्टूबर की शाम को रवींद्र प्रसाद न्यू फोरेस्ट काॅलोनी स्थित अपने आवास से टहलने निकले थे. इसी बीच तेज रफ्तार कार ने चपेट में ले लिया, जिससे प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों और आसपास के लोग आनन-फानन में आरोग्यम अस्पताल ले गए. स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बरियातू स्थित मां राम प्यारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. प्रसाद अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र अमीत कुमार और रौनीत कुमार सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार खिरगांव स्थित मुक्तिधाम में किया गया है.
इसे भी पढ़ें – भाजपा अपने आंतरिक सर्वे में मिल्कीपुर हार रही थी, इस कारण टले चुनाव : अखिलेश यादव
[wpse_comments_template]