Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट के सेवानिवृत जज अमिताभ कुमार गुप्ता झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के नए अध्यक्ष होंगे. इनकी नियुक्ति को लेकर उर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने नोटिफकेशन जारी कर दिया. इनकी नियुक्ति अगले पांच वर्ष तक के लिए की गयी है. पिछले वर्ष जून से निवर्तमान चेयरमैन अरविंद प्रसाद के इस्तीफे के बाद से यह पद रिक्त था. अब आयोग फुल बेंच में आ गया. इससे पूर्व सरकार ने आयोग में दो सदस्यों की नियुक्ति की थी. पिछले वर्ष फरवरी से ही आयोग पूरी तरह से डिफंक्ट था. अब चेयरमैन की नियुक्ति के बाद आयोग का पूरा कोरम पूरा हो गया. मेंबर और चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर खुद हाईकोर्ट मॉनिटरिंग कर रहा था.
इसे भी पढ़ें– हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-accused-of-assault-case-out-of-police-custody-raids-continue/">हजारीबाग:
मारपीट मामले का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, छापेमारी जारी
मारपीट मामले का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, छापेमारी जारी
19 मई को हुई थी आयोग में दो नए सदस्यों की नियुक्ति
झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग में दोनों सदस्यों (विधि और तकनीक) की नियुक्ति की गयी थी. सेवानिवृत्त प्रधान जिला न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद को झारखंड विद्युत नियामक आयोग का सदस्य (विधि) बनाया गया था, जबकि झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के सेवानिवृत्त परियोजना निदेशक अतुल कुमार सदस्य (तकनीक) नियुक्त किए गए थे.
19 फरवरी से डिफंक्ट था आयोग
राज्य का महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्था झारखंड विद्युत नियामक आयोग 19 फरवरी 2021 से डिफंक्ट (निष्क्रिय) हो गया था. 19 फरवरी को आयोग में बचे अंतिम सदस्य (विधि) प्रवास कुमार सिंह ने पद छोड़ दिया था. प्रवास कुमार सिंह को केंद्रीय नियामक आयोग का विधि सदस्य बनाए जाने के कारण वे वहा चले गए थे. पिछले वर्ष जून में निवर्तमान चेयरमैन अरविंद प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया था, जबकि मेंबर तकनीक आरएन सिंह 9 जनवरी को सेवानिवृत हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें– सुप्रीम">https://lagatar.in/hearing-on-place-of-worship-act-in-supreme-court-from-october-11-important-role-in-gyanvapi-and-mathura-dispute/">सुप्रीम
कोर्ट में पूजा स्थल अधिनियम को लेकर 11 अक्टूबर से सुनवाई, ज्ञानवापी और मथुरा विवाद में अहम भूमिका [wpse_comments_template]
कोर्ट में पूजा स्थल अधिनियम को लेकर 11 अक्टूबर से सुनवाई, ज्ञानवापी और मथुरा विवाद में अहम भूमिका [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment