Search

माइनिंग घोटाला: रिटायर्ड IAS अरुण कुमार को CBI कोर्ट से मिली अग्रिम बेल

Ranchi: पूर्व स्वास्थ्य सचिव और रिटायर्ड IAS अधिकारी अरुण कुमार सिंह को रांची CBI की विशेष कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उन्हें सीबीआई कोर्ट ने सशर्त अग्रिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने अरुण कुमार सिंह को पचास पचास हजार के दो निजी मुचलके और पासपोर्ट जमा करने की शर्त पर अग्रिम बेल दी है. उनकी ओर से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा ने बहस की. दरअसल उषा मार्टिन को हुए माइंस आवंटन घोटाला में 21 नवम्बर को रांची सीबीआई की विशेष कोर्ट ने पूर्व स्वास्थ्य सचिव और रिटायर्ड IAS अधिकारी अरुण कुमार सिंह के खिलाफ समन जारी किया था. जिसके बाद अरुण कुमार सिंह ने हाईकोर्ट का रुख किया है. यह मामला वर्ष 2005 में उषा मार्टिन को माइंस आवंटन में हुए कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है. जिसमें अरुण सिंह के अलावा तत्कालीन खनन निदेशक इंद्रदेव पासवान समेत तीन अन्य भी आरोपी हैं. वर्ष 2005 में उषा मार्टिन कंपनी को पश्चिमी सिंहभूम जिले के घाटकुरी में एक लौह अयस्क खदान आवंटित की गई थी. इसमें कथित रुप से भ्रष्टाचार हुआ था. आईएएस अरुण कुमार सिंह उस वक्त खनन विभाग के सचिव थे. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/some-people-are-trying-to-become-leaders-of-hindus-by-inciting-religious-controversies-mohan-bhagwat/">

 कुछ लोग धार्मिक विवादों को भड़काकर हिंदुओं के नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं : मोहन भागवत

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp