Ranchi/Hazaribag : हजारीबाग भूमि घोटाले में एसीबी, हजारीबाग की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. वह रांची के धुर्वा स्थित साईं सिटी में रहते थे. एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद हजारीबाग जेल भेज दिया है. इसी मामले में एसीबी ने आईएएस विनय चौबे को गिरफ्तार किया था. वह अभी रांची जेल में बंद है.
विनोद चंद्र झा हजारीबाग में समाज कल्याण पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थे. उस वक्त हजारीबाग के डीसी के पद पर विनय चौबे पदस्थापित थे, उन्होंने श्री झा को खास महल पदाधिकारी का भी प्रभार दिया था. आरोप है कि उसी दौरान खासमहल जमीन में कथित घोटाला हुआ.
इस घोटाले को लेकर एसीबी, हजारीबाग ने करीब 18 साल बाद प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एसीबी ने शराब घोटाले में गिरफ्तार विनय चौबे को इस मामले में भी गिरफ्तार किया था. शराब घोटाले में जमानत मिलने के बाद एसीबी ने विनय चौबे को इसी मामले में रिमांड किया है. इस कारण वह जेल से बाहर नहीं निकल सके हैं.
Leave a Comment