Search

लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच रिटायर्ड जज प्रदीप श्रीवास्तव करेंगे, योगी सरकार ने अधिसूचना जारी की

Lucknow :  यूपी की योगी सरकार ने लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा कर दी है. साथ ही सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. इसके अनुसार लखीमपुर खीरी कांड की जांच एक सदस्यीय आयोग करेगा. इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप प्रदीप कुमार श्रीवास्तव जांच कमीशन में शामिल किये गये हैं.  जान लें कि लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गयी थी. किसानों को एक वाहन  ने कुचल दिया था. आरोप है कि वाहन गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा चला रहे थे. घटना के कई वीडियो भी सामने आये हैं, जिसमें किसानों को कुचलते हुए गाड़ी  आगे बढ़ती दिख रही है. अब इस मामले की जांट HC के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव करेंगे. उनका मुख्यालय लखीमपुर ही होगा. दो महीने के भीतर उनको रिपोर्ट सौंप देनी है. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-violence-sc-takes-suo-motu-cognizance-hearing-on-thursday-rahul-priyanka-meet-victims-family/">लखीमपुर

हिंसा : SC ने लिया स्वत: संज्ञान, गुरुवार को सुनवाई, पीड़ित के परिजनों से मिले राहुल-प्रियंका

  45-45 लाख मुआवजा मिला

बता दें कि योगी सरकार ने लखीमपुर खीरी कांड में सभी आठ मृतकों के आश्रितों को मुआवजे की 45-45 लाख की राशि प्रदान की. इसमें 4 किसान, 2 भाजपा कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक पत्रकार शामिल है. सरकार और किसानों का इसी शर्त पर समझौता हुआ था. इसके अलावा घायलों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद दी जायेगी. मृतक किसानों के परिवार से एक-एक शख्स को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी मिलेगी. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-police-stopped-congress-leaders-of-jharkhand-at-the-border-demonstrated-on-the-road/">यूपी

पुलिस ने झारखंड के कांग्रेसी नेताओं को बॉर्डर पर रोका, सड़क पर बैठ किया प्रदर्शन

  पीड़ित परिवारों से मिले राहुल-प्रियंका

राहुल-प्रियंका कल सीतापुर से लखीमपुर खीरी पहुंचे. रात में पलिया कलां में हिंसा में मारे गए मृतक किसान के परिवार से मुलाकात की. दोनों नेता निघासन में मृतक पत्रकार के परिवार से भी मिले. खबर है कि आज अखिलेश यादव, सतीश चंद्र मिश्रा लखीमपुर जा रहे हैं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp