आरोप है कि वाहन गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा चला रहे थे. घटना के कई वीडियो भी सामने आये हैं, जिसमें किसानों को कुचलते हुए गाड़ी आगे बढ़ती दिख रही है. अब इस मामले की जांट HC के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव करेंगे. उनका मुख्यालय लखीमपुर ही होगा. दो महीने के भीतर उनको रिपोर्ट सौंप देनी है. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-violence-sc-takes-suo-motu-cognizance-hearing-on-thursday-rahul-priyanka-meet-victims-family/">लखीमपुरUttar Pradesh govt constitutes one-member commission to probe Lakhimpur Kheri incident in which eight people were killed: senior official
— Press Trust of India (@PTI_News) October">https://twitter.com/PTI_News/status/1445968871345647618?ref_src=twsrc%5Etfw">October
7, 2021
हिंसा : SC ने लिया स्वत: संज्ञान, गुरुवार को सुनवाई, पीड़ित के परिजनों से मिले राहुल-प्रियंका
45-45 लाख मुआवजा मिला
बता दें कि योगी सरकार ने लखीमपुर खीरी कांड में सभी आठ मृतकों के आश्रितों को मुआवजे की 45-45 लाख की राशि प्रदान की. इसमें 4 किसान, 2 भाजपा कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक पत्रकार शामिल है. सरकार और किसानों का इसी शर्त पर समझौता हुआ था. इसके अलावा घायलों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद दी जायेगी. मृतक किसानों के परिवार से एक-एक शख्स को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी मिलेगी. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-police-stopped-congress-leaders-of-jharkhand-at-the-border-demonstrated-on-the-road/">यूपीपुलिस ने झारखंड के कांग्रेसी नेताओं को बॉर्डर पर रोका, सड़क पर बैठ किया प्रदर्शन
Leave a Comment