Search

सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों की होगी NIA में भर्ती

Ranchi :  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जांच विशेषज्ञों और उर्दू भाषा के जानकार के रूप में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों की भर्ती करने का फैसला किया है. इसको लेकर एजेंसी ने अधिसूचना जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार, एनआईए ने केंद्र और राज्य सरकार के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों (इंस्पेक्टर/डीएसपी/अतिरिक्त एसपी/एसपी रैंक या समकक्ष के पद से सेवानिवृत्त) से आवेदन मांगे हैं. एनआईए ने इन पदों के लिए इच्छुक अफसरों को 30 अप्रैल को इंटरव्यू के लिए बुलाया है. चुने गये अधिकारियों की नियुक्ति एक साल के लिए होगी, जिसे जरूरत पड़ने पर 65 साल की उम्र तक या अधिकतम 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है, जो भी पहले हो. वैसे सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी को भर्ती किया जायेगा, जिन्हें स्थापना और प्रशासन संबंधी कार्यों के साथ उर्दू भाषा का ज्ञान हो.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp