Search

धनबाद : रिटायर्ड टेलीफोन एसडीओ एसपी सिन्हा के घर डकैती, डकैतों ने की महिला की हत्या

Dhanbad: धनबाद जिले के सरायढेला थाना अंतर्गत कुसुम विहार में सोमवार की देर रात बीएसएनल के पूर्व एसडीओ स्वर्गीय एसपी सिन्हा के शीला निवास में डकैती हुई. हथियारलैस डकैतों ने डकैती के दौरान शीला सिन्हा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत  हो गई. सूचना पाकर तुरंत एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये.

महिला घर पर अकेली रहती थी

बताया जा रहा है कि 65 वर्षीया महिला अपने घर में अकेले रहती थी. घर का एक हिस्से में किराये में दे रखा था. लेकिन डकैती के दौरान किसी को भनक तक नहीं लगी. महिला के पति का पहले ही देहांत हो चुका है. एक पुत्र है जो बोकारो थर्मल में कार्यरत है.

मिली जानकारी के अनुसार किसी रिश्तेदार ने देर रात को महिला को फोन किया. मगर कोई जवाब नहीं मिलने पर चिंता जताते हुए किरायेदार को फोन किया. किरायेदार ने जाकर देखा तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था. खोलने पर देखा कि महिला का शव फर्श पर पड़ा था. और घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे.

लाखों की संपत्ति लूट कर ले गए अपराधी

घटनास्थल को देखकर लगता है कि दीवार फांद कर अपराधियों ने अंदर घुसा, वे उसी जगह पहुंचे, जहां शीला रहती है. वही पुलिस को अंदेशा है कि डकैतों को पहले से पता था कि महिला घर में अकेली रहती है. डकैतों ने सबसे अंदर वाले कमरे के दो आलमीरा को तोड़ कर उसमें रखे लाखों रुपये के गहने ले गये. महिला का शव देख कर लग रहा है कि डकैतों के घुसने पर उसने हल्ला करने का प्रयास किया होगा. उस दौरान डकैतों ने उसका हाथ पीले रंग के दुपट्टे से बांध दिया और मारपीट शुरू कर दी. और काले रंग के दूसरे दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया. शव पलंग के नीचे छोड़ दिया. और घटना के बाद डकैतों ने जम कर लूटपाट की. लेकिन एटीएम कार्ड छोड़ दिया.

पुलिस मामले की जांच कर रही

 एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि घर की स्थिति देख कर लगता है कि डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. और महिला का गला घोट कर हत्या की गयी है. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. रिपोर्ट के बाद ही मामला साफ हो पाएगा. घटना में डकैती के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp