Search

खुलासा: जंगीबुरू घाटी में ठेकेदार की हत्या मामूली विवाद पर उसके दोस्त ने कर दी थी

Chaibasa : मंझारी थाना क्षेत्र के जंगीबुरु घाटी के नीचे बिदरी गांव के ठेकेदार प्रताप पिंगुवा के हत्या का खुलासा पुलिस ने तीन दिन बाद कर दिया है. साथ ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 8 अक्टूबर को प्रताप पिंगुवा का शव पुलिस ने बरामद किया था. उसके दोस्त जयराम दोराईबुरू ने ही उसे जान से मार दिया और शव को छुपाने की नीयत से जंगीबुरू घाटी बिदरी गांव के पास सड़क किनारे शव को फेंक दिया था. पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए आरोपित जयराम दोराईबुरू को गिरफ्तार कर सोमवार देर शाम को जेल भेज दिया. पुलिस के समक्ष अपराध स्वीकार करते हुये आरोपित जयराम ने बताया कि तीन साल पहले प्रताप के साथ उसकी दोस्ती हुई थी.

जयराम की बाइक चला रहा था प्रताप पिंगुवा

घटना के दिन आरोपित जयराम के घर दोनों लोगों ने मिलकर जमकर शराब पी थी. इसके बाद नशे की हालत में दोनों एक बाइक पर सवार होकर बिदरी (डेबराबीर) गांव आ गये थे. बाइक आरोपित जयराम की थी. लेकिन प्रताप उसे चला रहा था. नशे में होने के कारण टांगराई से पुकरीपी जाने वाली सड़क पर दोनों लोग गिर पड़े. गिरने के कारण बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों मारपीट करने लगे. गुस्से में आकर आरोपित जयराम ने बाइक के शॉकर रॉड से उसके सिर पर प्रहार कर दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. इसके बाद आरोपित जयराम ने शव को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर डेबराबीर गांव के समीप ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp