Ranchi: खूंटी के कर्रा के रेगड़ी जंगल में बीते 29 मार्च 2018 पुलिस और PLFI उग्रवादी संगठन के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिनमें दो पीएलएफआई उग्रवादी रामनाथ तिर्की और जोहन बारला मारा गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि दूर से गोली चलाए जाने के कारण दोनों की मौत हुई थी.
इस मामले को सीआईडी ने कर्रा थाना में दर्ज कांड संख्या 16/18 को टेकओवर कर मामले की जांच शुरू की थी. इस मामले की जांच पूरी हो गई. CID के द्वारा प्राथमिक अभियुक्त रामनाथ तिर्की और जोहन बारला ( मृत) और तिलेश्वर गोप पर संदेह व्यक्त करते हुए धारा 147/148/149/323/307/414/34 भा द. वि 25(1बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के अंतर्गत अंतिम प्रतिवेदन 74/21 सत्य समर्पित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- देवघर पुलिस ने 18 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 29 मोबाइल बरामद
दो उग्रवादी मारा गया था
29 मार्च 2018 को खूंटी के कर्रा के रेगड़ी जंगल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो पीएलएफआई उग्रवादी मारे गए थे. मृतक उग्रवादी की पहचान पीएलएफआई उग्रवादी रामनाथ तिर्की, जोहन बारला के रूप में हुई थी. पुलिस ने घटनास्थल से देशी राइफल, दो नाली बंदुक , 54 कारतूस बरामद किया था.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा नगर परिषद में 13 गांव को शामिल करने का मामला गरमाया, झामुमो नेता ही विरोध में उतरे
[wpse_comments_template]