Search

NIA जांच में खुलासा : दानापुर से होती थी झारखंड के माओवादी कमांडरों को गोला-बारूद और हथियारों की सप्लाई

Ranchi : झारखंड-बिहार के माओवादियों को हथियार सप्लाई करने के मामले की जांच एनआईए कर रही है. एनआईए जांच में खुलासा हुआ है कि बिहार के दानापुर से झारखंड के माओवादी कमांडरों को गोला-बारूद और हथियारों की सप्लाई होती थी. जांच में पता चला है कि परशुराम सिंह भाकपा माओवादी के शीर्ष कमांडर अरविंदजी (अब मृतक) से जुड़ा था. वह नक्सल गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए झारखंड के माओवादी कमांडरों को हथियारों और गोला-बारूद की सप्लाई करता था. परशुराम सिंह दानापुर में गैरेज में हथियार और गोला बारूद रखता था. इसे भी पढ़ें - सुब्रमण्‍यम">https://lagatar.in/subramanian-swamys-tweet-dont-be-surprised-if-elections-are-postponed-by-imposing-presidents-rule-in-uttar-pradesh-who-benefits/">सुब्रमण्‍यम

स्‍वामी का ट्वीट, हैरान न होना यदि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव टाल दिये जायें…किसे फायदा

एनआईए ने पांच आरोपियों के ऊपर किया चार्जशीट दायर

एनआईए ने जहानाबाद आर्म्स रिकवरी केस में पांच आरोपियों के ऊपर चार्जशीट दायर किया है. जिनमें परशुराम सिंह, संजय सिंह, प्रेम राज राकेश कुमार और मोहम्मद बदरुद्दीन शामिल है. गौरतलब है कि हार्डकोर नक्सली परशुराम सिंह नक्सलियों को हथियार सप्लाई करता था. इसकी जांच एनआईए ने बीते 22 जून 2021 को टेकओवर किया था, जिसके बाद जांच शुरू की गई है. एनआईए ब्रांच दिल्ली मामले को टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 11/2021 दर्ज किया है. एनआईए ब्रांच दिल्ली ने एनआईए ब्रांच रांची को जांच की जिम्मेवारी दी है. एनआईए ब्रांच रांची के डीएसपी सुबोध शर्मा के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें -वीकेंड">https://lagatar.in/salman-will-take-karan-kundra-and-shamita-shettys-class-in-weekend-ka-vaar-both-will-be-reprimanded/">वीकेंड

के वार में सलमान लगायेंगे करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी की क्लास, दोनों को पड़ेगी फटकार

 नक्सलियों के एक बड़े नेटवर्क का हुआ था खुलासा

बीते 31 मार्च 2021 को नक्सलियों के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया था. बिहार एसटीएफ की टीम ने करौना ओपी के बिस्तौल में कार्रवाई करते हुए भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो के सदस्य रहे अरविंद सिंह उर्फ देव कुमार सिंह के नेटवर्क से जुड़े परशुराम सिंह समेत नक्सली सप्लायरों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोट बरामद किये गये थे. जिनमें एक रायफल, 25 जिंदा कारतूस, सात मैगजीन, पांच अर्द्धनिर्मित ग्रेनेड के अलावा 7248 ग्रेनेड के पार्ट्स भी मिले थे. छापेमारी के दौरान 605 डेटोनेटर, प्लाइंट 315 बोर की 1रेग्लुलर राइफल, 7 मैग्जीन, 6 राइफल बोल्ट, 2 वायरलेस सेट, 25 राउंड गोली, पुलिस कमांडों के 3 यूनिफार्म, 1 बंडल तार, आईईडी बनाने के लिए मेटलिक बॉडी, 20 राइफल सीलिंग, ग्रेनेड बनाने के लिए 279 मेटलिक सेल, सेफ्टी फ्यूज, डायनमो, ग्रेनेड का सेफ्टी कैच 685, परक्यूशन कैप 62, स्राइक स्प्रिंग 2, रबर वॉशर 786, नक्सली साहित्य, अर्द्ध निर्मित ग्रेनेड 5, हैंड ग्रेनेड पार्टस 28, ड्रिल मशीन 1, 3 ग्रेनेड लांचिंग बेस बरामद किये गये थे. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-mp-jayant-sinha-and-his-wife-corona-positive-tweeted-information/">हजारीबाग

: सांसद जयंत सिन्हा और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp