Search

NIA जांच में खुलासा : बंगाल के रास्ते झारखंड में लाये जा रहे जाली नोट, बांग्लादेश से हो रही सप्लाई

Ranchi : एनआइए जांच में खुलासा हुआ है कि बंगाल के रास्ते झारखंड में जाली नोट लाया जा रहा है. ये नोट पहले बांग्लादेश से बंगाल में लाया जाता है. फिर बंगाल के रास्ते झारखंड में जाली नोट लाये जाते हैं. एनआइए की विशेष अदालत ने शनिवार (28 अगस्त) को जाली नोट का धंधा करने वाले एक आरोपी को सात साल कैद की सजा सुनाई है. सात ही 15 हजार का जुर्माना भी लगाया है. यह फैसला कोलकाता एनआइए की विशेष अदालत ने सुनाया है. बांग्लादेश के रहीम शेख को कोर्ट ने दोषी पाया है. इससे पहले एनआईए ने 12 जनवरी को झारखंड के रहने वाले मिजान शेख को दोषी ठहराया था. इसे भी पढ़ें - 6th">https://lagatar.in/6th-jpsc-offline-training-106-deputy-collector-rank-officers-will-start-from-september-13/">6th

JPSC : 106 उपसमाहर्ता रैंक के अधिकारियों की 13 सितंबर से शुरू होगी ऑफलाइन ट्रेनिंग

जाली नोट के मामले में आपराधिक साजिश रची थी

एनआइए जांच के दौरान यह पता चला कि दोनों आरोपियों ने जाली नोट को असली नोट के रूप में उपयोग करने के इरादे से खरीदने और प्रसारित करने के लिए साजिश रची थी. अवैध लाभ के लिए उन्होंने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और नकली नोट के प्रचलन में शामिल हो गए थे. वे अपने बांग्लादेशी सहयोगियों के साथ निकट संपर्क में थे और झारखंड में अपने संपर्कों के माध्यम से उनसे नकली नोट प्राप्त कर रहे थे.

मुर्शिदाबदा जिले से हुआ था गिरफ्तार

30 अगस्त 2018 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना इलाके से 8 लाख के जाली नोटों के साथ रहीम शेख और मिजान शेख को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों में रहीम बांग्लादेश और मिजान झारखंड का रहने वाला था. इनके पास से 8 लाख 3 हजार के जाली नोट बरामद किए गए थे. जिसमें 379 नोट 2000 के और 90 नोट 500 रुपए के थे. इस मामले को एनआईए ने साल 2018 में टेकओवर करते हुए आरसी-27/2018 मामला दर्ज किया था और विदेशी अधिनियम की 14 धाराएं लगायीं थी. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/mamta-banerjees-attack-against-modi-government-told-students-be-ready-to-fight-with-government/">

 ममता बनर्जी का मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, छात्रों से कहा, गोली और गाली सरकार से लड़ने को तैयार रहें
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp