Search

रिपोर्ट में खुलासा: अति संवेदनशील VVIP स्थानों को निशाना बनाने का बढ़ा चलन, महिलाएं व बच्चे बनाए जा रहे ढाल

Saurav Singh Ranchi: राज्य में अति संवेदनशील वीवीआईपी स्थानों को निशाना बनाने का चलन बढ़ा है. यह खुलासा झारखंड पुलिस की रिपोर्ट से हुआ है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दबाव की रणनीति और राजनीति के विधानसभा, राजभवन, राज्य सचिवालय, सीएम हाउस के मार्ग का घेराव करना और विरोध मार्च के मामले चलन में बढ़ रहे हैं. विरोध मार्च करने के मामले में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे सहित युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है. उन्हें विरोध मार्च के जुलूस में पुलिस के खिलाफ पहली पंक्ति में खड़ा किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-knocks-in-karnataka-kerala-tamil-nadu-chhattisgarh-odisha-west-bengal-jharkhand-bihar-uttar-pradesh/">मॉनसून

ने कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी

राजधानी रांची में विधि व्यवस्था पर दबाव बनाने का बढ़ रहा है चलन

झारखंड पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि रांची में सभी जिलों से भारी संख्या में लोगों का जुटान करने का चलन बढ़ा है. इसके अलावा राजधानी में विधि व्यवस्था पर दबाव बनाने का भी चलन बढ़ रहा है. राज्य में जाति समूह और अर्ध/अस्थाई सरकारी कर्मचारियों द्वारा आंदोलन की भी प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. अफवाह और भड़काने वाली सामग्री फैलाने के खिलाफ प्रभावी सोशल मीडिया की निगरानी की आवश्यकता है.

विधानसभा ,राजभवन और सीएम आवास के घेराव का बढ़ा चलन

- 17 अप्रैल: झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स ने यूनियन 60:40 नियोजन नीति के विरोध और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर सीएम आवास का घेराव करने निकले थे. छात्र सीएम हाउस का घेराव करने के लिए आगे बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसके बावजूद छात्रों के द्वारा लगातार आगे बढ़ने का सिलसिला जारी रहा. इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर कांके रोड, राम मंदिर के पास लाठीचार्ज कर दिया. - 11 अप्रैल: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की नीतियों के विरोध में भाजपाइयों के सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान धुर्वा में जमकर बवाल हुआ था. पुलिस ने हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ की नारेबाजी और बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें तितर-बितर किया था. - 23 मार्च: झारखंड सरकार की नई नियोजन नीति (भर्ती नीति) के विरोध में युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया. विधानसभा का घेराव करने जा रहे युवाओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. आंसू गैस के गोले छोड़े. गौरतलब है कि नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड यूथ एसोसिएशन, झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले प्रदेशभर से युवा विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे. - 16 जनवरी: राज्य में अनुबंध पर कार्यरत पैरामेडिकल कर्मियों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर राजभवन और सीएम आवास के पास प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में अनुबंध कर्मी पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर सीएम आवास से पहले सूचना भवन चौक तक पहुंच गए. इस बीच पुलिस एवं कर्मियों के बीच झड़प भी हुई थी. इसे भी पढ़ें -रांची-पटना">https://lagatar.in/regular-operation-of-vande-bharat-express-between-ranchi-and-patna-from-june-28/">रांची-पटना

वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 28 जून से, देखें कितना देना होगा किराया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp