का राशिफल: बुधवार 10 मार्च, वृष राशि के लोग उम्मीद से अधिक कमाएंगे धन
गांव से फरार हैं चारों आरोपी
बताया जा रहा है कि गांव के 4 युवकों ने बुधनी की बकरी चोरी की थी. इसी आरोप में उन युवकों पर ग्रामसभा ने जुर्माना लगाया था. जिसे लेकर युवकों ने मां-बेटे दोनों की हत्या कर दी. वहीं शव को जंगल में ले जाकर आग लगा दी. चारों आरोपी गांव से फरार हैं. आरोपियों में तीन सगे भाई और एक ग्रामीण शामिल है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोवाउली गांव में एक माह पूर्व बुधनी की बकरी चोरी हो गई थी. बकरी चोरी का आरोप गांव के चार युवक बराय बरजो (25), रामराय बरजो (24), बगा बरजो (22) और मंगल बरजो (20) पर लगा था. रामराय बरजो, बगा बरजो और मंगल बरजो तीनों भाई हैं. और बराय बरजो उसी गांव का युवक है.ग्रामसभा में युवकों ने स्वीकारी थी बकरी चोरी की बात
ग्रामसभा में चारों युवकों ने बकरी चोरी की बात स्वीकारी थी. ग्रामसभा ने आरोपियों को उस बकरी के बदले एक बकरी देने का और 15 हजार रुपये नकद जुर्माना लगाया था. इस फैसले को लेकर चारों युवक महिला से नाराज थे. बताया जाता है कि बदले की भावना में युवकों ने बुधनी और उसके बेटे दोड़ेय की हत्या कर शव को जंगल मे फेंक दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. ग्रामीणों के मुताबिक घटना 3-4 दिन पुरानी है. बुधनी के पति मंगल की पहले ही मौत हो चुकी है. घर में बुधनी अपने बेटे के साथ रहती थी. चारों युवक बुधनी की हत्या करने रात में उसके घर गये थे. बुधनी के बेटे ने मां की हत्या होते देख लिखा था. वह इस हत्याकांड का चश्मदीद था. इसलिए हत्यारों ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से बेटे की भी हत्या कर दी. इसे भी पढ़ें: आज">https://lagatar.in/jamshedpur-kalyugis-father-raped-minor-daughter-reached-jail/35757/">आजका राशिफल: बुधवार 10 मार्च, वृष राशि के लोग उम्मीद से अधिक कमाएंगे धन

Leave a Comment