Search

रांची में राजस्व व संसाधन की समीक्षा बैठक

Ranchi : आज रांची समाहरणालय में आंतरिक संसाधन और टास्क फोर्स (खनन, उत्पाद और परिवहन) से जुड़ी समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की.

 

बैठक में कई विभागों जैसे– परिवहन, राज्यकर, खनन, मत्स्य, बाजार समिति, निबंधन, उत्पाद और नीलाम-पत्र से जुड़े राजस्व की प्रगति देखी गई. उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने तय लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रह सुनिश्चित करें. लंबित मामलों का तुरंत निपटारा करें और काम में देरी न हो.

 

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागों के बीच आपसी तालमेल रखकर काम करें. राजस्व वसूली में पूरी पारदर्शिता हो और त्वरित कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि हर महीने काम की समीक्षा की जाएगी और इसकी नियमित निगरानी जरूरी है.

 

श्री भजंत्री ने स्पष्ट किया कि समय पर और सही कदम उठाने से जिले के आंतरिक संसाधन मजबूत होंगे और विकास कार्यों की रफ्तार भी बढ़ेगी. इस बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp