Search

रांची में दाखिल-खारिज मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए राजस्व शिविर लगाये गये

 Ranchi :  रांची जिले में लंबित दाखिल-खारिज मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार आज शनिवार को विभिन्न अंचलों में राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया. शिविर का मुख्य उद्देश्य 30 से 180 दिनों से अधिक लंबित दाखिल-खारिज वादों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करना है.

शिविर में करेक्शन स्लिप का वितरण हुआ

शिविरों में 10 डिसमिल से कम भूमि के दाखिल-खारिज मामलों के निपटारे के बाद आवेदकों को करेक्शन स्लिप (शुद्धि पत्र) प्रदान किये जा रहे हैं, ताकि उनके दस्तावेजों में आवश्यक सुधार किये जा सकें. शिविर में लंबित मामलों के शीघ्र समाधान पर जोर दिया गया.  बिना आपत्ति वाले 30 दिन के अंदर निपटाने के निर्देश आपत्ति युक्त मामलों का 90 दिनों में समाधान 180 दिनों से अधिक पुराने मामलों के त्वरित निपटारे पर विशेष ध्यान राजस्व मामलों में पारदर्शिता और दक्षता शिविर में दाखिल-खारिज प्रक्रियाओं की पारदर्शिता बनाये रखने के लिए अंचलवार वरीय पदाधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी दी गयी है. जिला प्रशासन का प्रयास है कि आवेदकों को किसी तरह की असुविधा न हो और उनके मामलों का निष्पादन निर्धारित समय-सीमा में हो जाये.

आवेदकों को दी गयी सुविधा

राजस्व शिविरों में बड़ी संख्या में आवेदक पहुंचे और अपने दाखिल-खारिज मामलों का समाधान करवाया.  इस पहल से भूमि संबंधी कार्यों में तेजी आयेगी और लंबित मामलों का बोझ कम होगा. जानकारी के अनुसार राजस्व संबंधी मामलों में तेजी लाने के लिए ऐसे शिविर भविष्य में भी आयोजित किये जायेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp