NewDelhi : सरकार ने राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का अगला गवर्नर नियुक्त किया है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. वह मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे, जिनका दूसरा कार्यकाल कल मंगलवार 10 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे. मल्होत्रा का कार्यकाल बुधवार से शुरू होकर तीन साल का होगा. यह नियुक्ति मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने की है.