Search

वन धन विकास केंद्रों की प्रगति पर जेएसएलपीएस कार्यालय में समीक्षा बैठक, लाभकारी बनाने पर चर्चा

Ranchi :  रांची स्थित जेएसएलपीएस (Jharkhand State Livelihood Promotion Society) के राज्य कार्यालय में वन धन विकास केंद्रों (VDVKs) की प्रगति को लेकर आज समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रवीण सिंह, राज्य परियोजना प्रबंधक (एसपीएम) आजीविका ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य  राज्य भर में संचालित वीडीवीके (VDVKs) के कार्यों की समीक्षा करने तथा उन्हें और अधिक प्रभावी व लाभकारी कैसे बनाया जाये,  इस पर विचार करने के संदर्भ में था बैठक में कार्य प्रणाली को मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी.  सभी जिलों में वीडीवीके के संचालन को बेहतर करने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर चर्चा हुई, ताकि ग्रामीण महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. पलाश ब्रांड के अंतर्गत बनाए जा रहे उत्पादों की गुणवत्ता और आकर्षण बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण (capacity building) की आवश्यकता पर बल दिया गया. मानकीकृत पैकेजिंग और समय पर आपूर्ति को लेकर  तय किया गया कि सभी उत्पादों की पैकेजिंग एक समान हो और बाजार में उनकी समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाये, ताकि ग्राहक का भरोसा बना रहे. उत्पादन लागत में कमी कैसे लायी जाये इस पर विचार किया गया.  ग्रामीण महिला उद्यमियों को अधिक मुनाफा देने के लिए उत्पादन लागत घटाने के उपायों पर चर्चा की गयी.   समीक्षा बैठक में झारखंड के सभी जिलों से जिला कार्यक्रम प्रबंधक शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/bjps-attack-against-minister-hafizuls-statement-on-17th-against-the-anti-constitutional-statement/">मंत्री

हफीजुल के संविधान विरोधी बयान के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल 17 को

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp