Search

समीक्षा बैठक : ओमिक्रोन को लेकर सतर्क और सावधान रहें : प्रधानमंत्री

New Delhi : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की. अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ देश में वैश्विक महामारी की ताजा स्थिति की समीक्षा की और भावी कदमों के बारे में चर्चा की. पीएम ने बैठक में कहा, ``कोरोना के नये स्वरूप ओमिक्रोन को देखते हुए हमें सतर्क और सावधान रहना चाहिए.``

सरकार सतर्क है, उभरती हुई स्थिति पर नजर

पीएम मोदी ने कहा, ``सरकार सतर्क है, उभरती हुई स्थिति पर नजर रख रही है, समय से पूर्व सक्रियता से कदम उठा रही है और ‘समूची सरकार’ के रुख के तहत स्थिति को काबू में रखने एवं उसके प्रबंधन के लिए राज्यों की मदद कर रही है.`` प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेली-मेडिसिन और दूरस्थ परामर्श के लिए आईटी माध्यमों के प्रभावी उपयोग का आह्वान किया. साथ ही कहा कि राज्यों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि ऑक्सीजन आपूर्ति उपकरण पूरी तरह से चालू रहें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा को बढ़ावा देने के साथ ही संपर्कों का प्रभावी व त्वरित तरीके से पता लगाने, जांच और टीकाकरण में तेजी लाने पर जोर दिया जाना चाहिए.

राज्यों की मदद के लिए टीम भेजेगा केंद्र

प्रधानमंत्री कार्यालय  के मुताबिक, केंद्र उन राज्यों की मदद के लिए टीम भेजेगा जहां टीकाकरण कम हुआ है, कोविड के मामले बढ़ रहे हैं और स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा पर्याप्त नहीं है. पीएम मोदी ने यह बैठक ऐसे समय में की है, जब भारत में ओमिक्रोन के 300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. ये मामले 16 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आये हैं. सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में हैं. यहां आज ही 23 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 88 हो गयी है. बता दें कि कोरोना वायरस का ओमिक्रोन स्वरूप इसके डेल्टा स्वरूप की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक संक्रामक है. इसे भी पढ़ें – अध्ययन">https://lagatar.in/study-claims-india-is-facing-third-wave-infection-will-peak-in-february/">अध्ययन

में दावा : तीसरी लहर का सामना कर रहा है भारत, फरवरी में पीक पर होगा संक्रमण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp