Search

कोरोना के नियंत्रण को लेकर हुई समीक्षा बैठक, प्रचार-प्रसार में तेजी लाने का निर्देश

Gumla : प्रखंड विकास पदाधिकारी बिशुनपुर छंदा भट्टाचार्य की अध्यक्षता में मंगलवार को टीकाकरण से संबंधी बैठक हुई. इसमें कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बीडीओ ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले ग्रामीणों जिन्होंने अबतक पहली और दूसरी डोज नहीं ली है, उनके लिए नौ जून से 25 जून 2021 तक सभी सामुदायिक स्वास्थ्य उप केंद्रों में शिविर का आयोजन किया गया है.

इसे भी पढ़ें - रूपा">https://lagatar.in/cm-hemant-soren-orders-inquiry-in-roopa-tirkey-death-case/84893/">रूपा

तिर्की मौत मामले में सीएम ने दिये जांच के आदेश, जांच आयोग का गठन

ये रहे मौजूद

उन्होंने इस शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी राजस्व ग्रामों के शिक्षक, महिला मंडल की दीदियां, ग्राम प्रधान, सेविका/सहायिका, पीडीएस डीलर, नर्स, चिकित्सा कर्मी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी/कर्मियों को रोस्टर के अनुसार अपने-अपने केंद्रों पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. साथ ही स्वास्थ्य उप केंद्रों में निर्धारित तिथि के पूर्व सभी क्षेत्रीय कर्मी/शिक्षकों को इसका बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ/सीओ सहित बिशुनपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, जेएसएलपीएस प्रबंधक, थाना के प्रतिनिधि और अन्य उपस्थित थे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp