Search

UAP एक्ट से संबंधित कांडों के डाटा इंट्री को लेकर हुई समीक्षा बैठक

Ranchi : यूएपी एक्ट (अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट) से संबंधित कांडों में i- MOT पोर्टल पर डाटा इंट्री को लेकर समीक्षा बैठक हुई. यह बैठक गुरुवार को आईजी अभियान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया. इस बैठक में जिला के एसपी और होमगार्ड एसपी शामिल हुए. गौरतलब है कि पिछले साल डीजीपी अजय कुमार सिंह ने यूएपी एक्ट के तहत अभियोजन स्वीकृति प्रस्ताव तैयार करने के लिए आवश्यक गाइडलाइन जारी किया था. डीजीपी द्वारा जिला के एसपी को निर्देश जारी कर कहा गया था कि एक्ट के तहत भेजे जानेवाले अभियोजन स्वीकृति के लिए प्रस्ताव में एकरूपता लाने के लिए एक चेक लिस्ट तैयार की गयी है. सभी एसपी को निर्देश दिया गया है कि जिले से इस एक्ट के तहत भेजे जा रहे अभियोजन स्वीकृति के प्रस्ताव की जांच कर ली जाए कि चेक लिस्ट के अनुरूप है या नहीं. पूरी तरह जांचने-परखने के बाद ही अभियोजन स्वीकृति का प्रस्ताव भेजा जाए. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-took-a-jibe-at-modi-government-said-what-kind-of-pariksha-pe-charcha-is-this-where-question-paper-gets-leaked-daily/">कांग्रेस

का मोदी सरकार पर तंज, ‘‘ये कैसी “परीक्षा पे चर्चा”, जहां रोजाना लीक होता पर्चा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp