Ranchi: सरहुल और रामनवमी पर्व को लेकर रांची जिला प्रशासन ने विद्युत व्यवस्था और अन्य प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-3-18-272x181.gif"
alt="" width="272" height="181" />
सुरक्षा और विद्युत आपूर्ति पर विशेष निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने सड़क मरम्मत, बैरिकेटिंग, साफ-सफाई, सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा और सुरक्षा व्यवस्था की क्रमवार समीक्षा की. उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जुलूस मार्ग पर खुले बिजली के तार न हों और जब तक जुलूस समाप्त न हो जाए, तब तक बिजली आपूर्ति बहाल न की जाए
मेडिकल टीम और एम्बुलेंस रहेंगी तैनात
सरहुल और रामनवमी के जुलूस के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम और एम्बुलेंस तैनात रहेंगी . इसके अलावा, प्रमुख स्थानों पर भी स्वास्थ्य दलों की व्यवस्था की जाएगी.
शहर में विशेष साज-सज्जा और सांस्कृतिक कार्यक्रम
सरहुल पर्व के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों को सजाया जाएगा, और झारखंड की संस्कृति को दर्शाने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
कड़ी सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन
सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. यातायात बाधित न हो, इसके लिए रूट डायवर्जन की भी योजना बनाई गई है.
मोबाइल कंपनियों को केबल व्यवस्थित करने का निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने सभी सरकारी और निजी मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिया कि वे अपने मोबाइल और यूटिलिटी केबल को व्यवस्थित करें ताकि जुलूस के दौरान कोई बाधा न हो. निर्धारित समय में यह कार्य पूरा न करने पर संबंधित कंपनियों पर कार्रवाई की जाएगी.
Leave a Comment