Search

मिशन इंद्रधनुष के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक

Ranchi : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी बच्चों को टीकाकरण के अंतर्गत लाने के लिए मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत 2014 में की थी. इसके तहत 5 साल के वैसे बच्चे जिन्हें टीका नहीं दिया गया है, उन्हें टीका लगाया जाएगा. इनमें 7 बीमारियों से बचने में सहायक मिशन इंद्रधनुष के तहत होने वाली बीमारियां तपेदिक, पोलियोमाइलाइटिस, हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टेटनस और खसरा का खतरा कम करने का लक्ष्य है. जिसके लिए टीका दिया जाएगा. इसके क्रियान्वयन के लिए एनएचएम के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. अभियान की शुरुआत 7 से 12 अगस्त, 11 से 16 सितंबर और 9 से 14 अक्टूबर के बीच होगी. इसे भी पढ़ें – न">https://lagatar.in/no-storm-no-thundering-still-powerless-due-to-local-fault-power-restored-in-doranda-tulsi-chowk-after-24-hours/">न

आंधी, न थडरिंग : फिर भी लोकल फॉल्ट से बेदम बिजली व्यवस्था, 24 घंटे बाद बहाल हुई डोरंडा तुलसी चौक में बिजली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp