Search

छात्रवृत्ति निराकरण को लेकर समीक्षा बैठक, 30 शैक्षणिक संस्थानों में 6336 मामले लंबित

Hazaribagh : हजारीबाग के उपायुक्त सभागार में डीसी नैंसी सहाय की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति निराकरण पर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में जिला के सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन ने जानकारी दी कि बीते अप्रैल महीने में लंबित आवेदनों की संख्या 10486 थी, जो घटकर 7904 हो गया है. फिलवक्त शैक्षणिक संस्थानों के कुल मामलों में मुख्य रूप से 30 शैक्षणिक संस्थानों में 6336 मामले लंबित हैं. उपायुक्त ने सभी संस्थानों से छात्रवृत्ति निराकरण के लिए लंबित मामलों की दिशा में किए गए प्रयासों की जानकारी ली. सभी संस्थानों ने बताया कि छात्रवृत्ति निराकरण के लिए बहु प्रसारण के लिए नोटिस बोर्ड, व्हाट्सएप ग्रुप, ईमेल से विद्यार्थियों को सूचना दे दी गई है. सभी संस्थानों के किए गए प्रयासों से कुल मिलाकर ऐसा पाया गया कि प्राय: सभी में आय प्रमाण पत्र में भिन्नता, अंकपत्र में भिन्नता, गलत सत्र एवं आधार लिंक नहीं रहना इसकी मुख्य वजह है. उपायुक्त ने सभी संस्थानों के प्रधान से इसमें सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि निराकरण के लिए पुण: 10 दिन समय की बढ़ोतरी की गई है, ताकि लंबित मामलों का त्वरित निराकरण किया जा सके. साथ ही आगामी सत्र 2022-23 के लिए आवश्यक तैयारी की जा सके. बैठक में लंबित मामलों के निराकरण के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी दी गई. इस बैठक में बैंक से संबंधित मामलों में एलडीएम ने आधार लिंक से संबंधित आवश्यक जानकारी दी. जिला कल्याण पदाधिकारी ने जानकारी दी कि सत्र 2022-23 की छात्रवृत्ति के लिए ई-कल्याण पोर्टल खोलने के पश्चात अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में मुख्य रूप से मार्खम कॉलेज से बीएन सिंह, केबी वीमेंस कॉलेज से अनुपमा सिंह, प्रमीला गुप्ता, संत कोलंबा कालेज समेत जिले के 72 विभिन्न संस्थानों के प्रधान एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- किशोरी">https://lagatar.in/case-of-getting-a-sit-in-meeting-with-the-teenager-the-main-accused-surrendered-the-attachment-house-rest-accused/">किशोरी

से उठक-बैठक कराने का मामला : मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर, बाकी आरोपियों के घर की हुई कुर्की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp