कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण की समीक्षा, सीएम चंपाई ने हर हफ्ते मांगी प्रोग्रेस रिपोर्ट

Ranchi: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कांटाटोली फ्लाईओर को लेकर जुडको के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. सीएम ने अधिकारियों को इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण में पहले ही काफी देर हो चुका है. अब और देर न हो इसलिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे कांटाटोली फ्लाईओवर के चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट हर सप्ताह समर्पित करें, ताकि उसकी समीक्षा विस्तृत रूप से हो सके. इससे कार्यों की निगरानी करने में भी सहूलियत होगी और जरूरत पड़ने पर आवश्यक निर्देश भी दिए जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर राजधानी रांची के ट्रैफिक व्यवस्था के लिए काफी अहमियत रखता है. इसके चालू होने से ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकेगी.
Leave a Comment